गणतंत्र दिवस की तैयारियों के लिए जिला प्रशासन ने कार्य विभाजन व प्रभारी अधिकारी किये नियुक्त, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे होंगे मुख्य अतिथि…

दुर्ग / 26 जनवरी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा जिला प्रशासन के सर्व विभाग प्रमुखों एवं कर्मचारियों को विभिन्न दायित्व एवं कार्यभार सौंपा गया है। जिसमें अपर कलेक्टर अरविंद कुमार एक्का को संपूर्ण कार्यक्रम की जिम्मेदारी देते हुए प्रभारी नियुक्त किया गया है।
26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस का आयोजन प्रातः 9ः00 रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में प्रारंभ होगा। पूर्व की भांति इस बार भी स्कूली बच्चों का कार्यक्रम तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम का रिहर्सल 24 जनवरी मंगलवार को 9ः00 बजे निर्धारित किया गया है।
जिसमें सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहकर अपने दिए गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे। इस बार 26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण और माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश वाचन के लिए दुर्ग जिले में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे उपस्थित रहेंगे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे