businessव्यापार

Train Cancelled today: पूरी तरह पटरी पर नहीं लौटा रेल यातायात, आज भी रद्द हुईं 326 ट्रेनें, कई का रूट डायवर्ट

नई दिल्‍ली. आज यानी शुक्रवार 20 जनवरी को रेलवे ने पूर्वोत्तर एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्‍सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और गरीबरथ एक्‍सप्रेस सहित 326 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. कल भी 339 ट्रेनें कैंसिल हुई थी. खराब मौसम और परिचालन संबंधी अन्‍य परेशानियों के चलते रेलवे को ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ रहा है. सर्दी के मौसम में रेलगाड़ियों के कैंसिल होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

भारतीय रेलवे की वेबसाइट के अनुसार, आज 280 गाडियों को पूरी तरह रद्द कर दिया है. 46 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. 18 ट्रेनों को आज रिशैड्यूल भी किया गया है. 13 ट्रेनों का आज रूट डायवर्ट किया गया है. रेलवे अपनी कैंसिल ट्रेनों की लिस्‍ट को अपडेट करता रहता है. इसलिए कैंसिल होने वाली ट्रेनों की संख्‍या में परिवर्तन हो सकता है.

ये ट्रेनें हुई रद्द

जो मुख्‍य ट्रेनें आज रद्द हुई हैं उनमें 01607 पठानकोट – जोगिंदर नगर, 01625 धुरी- बठिंडा, 04030 फरुखनगर- दिल्ली सराय रोहिल्ला, 04041 दिल्ली सराय रोहिल्ला – फरुखनगर, 04503 अंबाला कैंट जंक्शन – लुधियाना, 03650 बनारस – बक्सर, 04651 हमसफर जयनगर- अमृतसर, 04653 कर्मभूमि सुपरफास्ट न्यू जलपाईगुरी – अमृतसर, 12195 आगरा – अजमेर, 12216 गरीबरथ बांद्रा टर्मिनस- दिल्ली सराय रोहिल्ला, 12368 आनंद विहार टर्मिनल- भागलपुर, 12496 प्रताप एक्सप्रेस कोलकाता टर्मिनस – बीकानेर, 12506 पूर्वोत्तर एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – कामाख्या, 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस नई दिल्ली – जयनगर, 12584 लखनऊ डबल डेकर एसी आनंद विहार टर्मिनल- लखनऊ, 2874 झारखंड आनंद विहार टर्मिनल – हतिया और 13258 जनसाधारण एक्‍सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल- दानापुर शामिल हैं.

ऑनलाइन देखें स्‍टेटस

भारतीय रेलवे की अधिकतर अब ऑनलाइन उपलब्‍ध है. ट्रेन का स्‍टेटस देखने के लिए भी आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. इंडियन रेलवे व IRCTC की वेबसाइट तथा NTES ऐप पर कैंसिल, रिशैड्यूल और रास्‍ता बदलकर चलाई जा रही ट्रेनों की जानकारी देख सकते हैं. ट्रेन का स्‍टेटस जानने के लिए रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 प‍र जाना होगा. इंडियन रेलवे की वेबसाइट से ट्रेनों की जानकारी लेने का तरीका ये है…

  • ट्रेन का स्‍टेटस चेक करने के लिए enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं.
  • ट्रेन का स्‍टेटस चेक करने के लिए enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं.
  • अब कैप्‍चा भरें.
  • अब आपको Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा.
  • Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • यहां रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों का ऑप्‍शन मिलेगा.
  • इन पर क्लिक करके आप रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों के बारे में जान सकते हैं.
  • Train Exceptional info पर क्लिक करके आप ट्रेन के नाम या नंबर से उसका स्‍टेटस चेक कर सकते हैं.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button