छत्तीसगढ़भिलाई

छत्तीसगढ़ विधानसभा में भिलाई का पानी…

भिलाई – विधायक देवेंद्र यादव ने आज टाउनशिप में सप्लाई हो रहे गंदे पानी का मुद्दा उठाया। विधायक देवेंद्र चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण के विषय पर चर्चा कर रहे थे। तभी उन्होंने भिलाई टाउनशिप की समस्या को उठाते हुए सदन को बताया कि, बीएसपी लगातार गंदे पानी की सप्लाई कर रहा है। मैं इस विषय में लगातार बैठकें किया। सेल के अधिकारियों से लेकर इस्पात मंत्री और चेयरमैन तक से मिला। बावजूद गंदे पानी की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पाई है। सेल-बीएसपी प्रबंधन इसका समाधान क्यों नहीं चाहता है? यह समझ से परे है। उन्होंने सरकार को ध्यानाकर्षण कराते हुए इस विषय पर उचित कार्रवाई करने की मांग की।

बता दें कि पिछले चार महीने से टाउनशिप इलाके में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। बीएसपी का दावा है कि पानी साफ करने के लिए उचित प्रबंधन किए गए हैं। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। अब भी मटमैला पानी आ रहा है। लोग परेशान है। जबकि विधायक देवेंद्र खुद कई दौर का निरीक्षण कर चुके हैं। बीएसपी से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों से मेल-मुलाकात के साथ-साथ विजिट कर समाधान की बात कर चुके हैं। लेकिन बीएसपी-सेल इस विषय को लेकर गंभीरता से नहीं ले रहा है, ऐसा प्रतित हो रहा है। इसलिए आज विधायक देवेंद्र को विधानसभा में कार्रवाई के दौरान इस विषय को उठाना पड़ गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button