अचानक सिगरेट छोड़ना लंग कैंसर के संकेत! शरीर में 5 बदलाव हो सकते हैं इस घातक बीमारी के लक्षण, तत्काल करें निदान…

Sign of lungs cancer: कैंसर का नाम सुनते ही लोगों के पैरों तले जमीन खिसक जाती है. शरीर में सिहरन मचने लगती है. बेमिसाल वैज्ञानिक तरक्की के बावजूद आज भी कैंसर का फुलप्रूव इलाज नहीं है. यही कारण है कि कैंसर की बीमारी लोगों में दहशत की तरह है. हालांकि अगर शुरुआती दौर में पता चल जाए तो कैंसर का इलाज संभव है.
शरीर में कई ऐसे संकेत दिख सकते हैं जिनकी मदद से कैंसर की पहचान पहले की जा सकती है. कुछ व्यक्ति अचानक सिगरेट छोड़ देते हैं. उन्हें सिगरेट से विरक्ति होने लगती है. एक अध्ययन के मुताबिक यह लंग कैंसर के संकेत हो सकते हैं. हालांकि आमतौर पर लोग इस तरह के संकेतों को नजरअंदाज कर देते हैं और लास्ट स्टेज में लोगों को यह पता चलता है.
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक 2020 में एक करोड़ लोगों की मौत कैंसर के कारण हुई है. हर 6 में से एक मौत कैंसर से होती है. इनमें से सबसे ज्यादा संख्या ब्रेस्ट कैंसर से होने वाली मौतों की है. उसके बाद लंग कैंसर से सबसे ज्यादा लोगों की मौत होती है. 22 लाख लोगों की मौत हर साल लंग कैंसर के कारण होती है. लंग कैंसर के लिए मुख्य रूप से सिगरेट, शराब, तंबाकू, गुटखा आदि जिम्मेदार होते हैं. इसलिए यदि समय पर लंग्स कैंसर के संकेतों पर ध्यान दिया जाए तो इस घातक बीमारी से बचा जा सकता है.
अचानक स्मोकिंग छोड़ने की चाहत हो जाती
एक रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर द स्टडी ऑफ लंग्स कैंसर के जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में बताया गया है कि कुछ लोगों को अचानक स्मोक छोड़ने की चाह हो जाती है जबकि पहले से वह किसी भी हाल में सिगरेट को छोड़ना नहीं चाहते. लेकिन अचानक वह सिगरटे छोड़ देता है. सिगरेट के प्रति उन्हें विरक्ति हो जाती है.
अध्ययन में पाया गया कि ऐसा करने वालों में अधिकांश में लंग कैंसर के लक्षण पाए गए. अध्ययन में 115 मरीजों में 48 प्रतिशत मरीजों ने अचानक स्मोकिंग करना छोड़ दिया. शोधकर्ताओं को यकीन है कि शुरुआती लंग कैंसर के ट्यूमर से ऐसे पदार्थो का स्राव होता है जो निकोटिन की लत को छुड़ा सकता है.
लंग कैंसर के अन्य 5 संकेत
वेबसाइट के मुताबिक लंग कैंसर के कुछ अन्य भी संकेत हैं जिन्हें शरीर में बदलाव से पहचाना जा सकता है. इन्हीं में से एक है आवाज में भारीपन आना. इसके अलावा बहुत तेज प्यास लगना और बहुत जल्दी-जल्दी पेशाब होना भी लंग कैंसर के संकेत हो सकते हैं. चूंकि लंग कैंसर शरीर के बाकी हिस्सों में फैलने लगता है इसलिए शरीर के उपरी हिस्सों में सूजन होने लगती है. इसके अलावा छाती में भारीपन, वजन कम, बहुत अधिक कमजोरी, हाथों का सुन्न होना भी लंग कैंसर के लक्षण हो सकते हैं.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे