महिला संबंधित अपराध मे दुर्ग पुलिस की कार्यवाही नाबालिक के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार…

दुर्ग / पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल के मार्गदर्शन में जिले में घटित महिला संबंधी अपराध हेतु विशेष निर्देश प्राप्त हुआ था। इसी क्रम मे चौकी जेवरा सिरसा थाना पुलगांव के अपराध क्र. 30/2023 धारा 354, 341, 294, 506, 323 भा.द.वि. के प्रकरण मे प्रार्थिया / पीड़िता नाबालिक ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि घटना दिनांक 18.01.23 को स्कूल जाने के लिए अपने घर से निकली थी।
कि करीबन 11:30 बजे साहू पारा अपनी सहेली के घर के पास पहूची थी उसी समय मोहल्ले में रहने वाला आरोपी राजकुमार निराले के द्वारा नावालिक पीड़िता का रास्ता रोक कर गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए बेज्जईती करने की नियत से जबरदस्ती हाथ पकड़कर छेड़छाड़ किया है।
कि रिपोर्ट पर आरोपी राजकुमार निराले पिता धनराज निराले उम्र 22 वर्ष साकिन कुटेलाभाठा सतनामी पारा सरपंच घर के पास चौकी जेवरा सिरसा थाना पुलगांव जिला दुर्ग के विरूद्ध अपराध सदर का घटित करना पाये जाने पर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 19.01.23 को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक मुकेश सोरी चौकी प्रभारी जेवरा सिरसा, सउनि शशिकांता साहू, प्र.आर. 134 जितेन्द्र सिंह कुशवाह, आरक्षक 779 नरेश यादव, आरक्षक 1570 बालमुकुंद साहू, आरक्षक 1750 शशि भूषण की सराहनीय भूमिका एवं योगदान रहा।
अप० क्रमांक- 30/23
धारा- 354, 341, 294, 506, 323 भा.द.वि.
आरोपी का नाम- 1. राजकुमार निराले पिता धनराज निराले उम्र 22 वर्ष साकिन कुटेलाभाठा सतनामी पारा सरपंच घर के पास चौकी जेवरा सिरसा थाना पुलगांव जिला दुर्ग।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे