
NABARD Recruitment 2023: सरकारी नौकरी खोज रहे कैंडिडेट्स के लिए नाबार्ड में भर्तियां निकली हैं. नाबार्ड यानी की राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ने कंसल्टेंट पदों पर भर्तियां निकाली हैं. जिसके माध्यम से संस्थान में सीनियर कंसल्टेंट, कंसल्टेंट एवं एसोसिएट कंसल्टेंट के पद भरे जाएंगे. ऐसे में भर्ती के लिए कौन और कैसे आवेदन जमा कर सकता है, इसकी जानकारी आप यहां देख सकते हैं.
भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार यह नियुक्तियां संविदा आधार पर होगी. जिसे एक वर्ष के बाद प्रदर्शन के आधार पर तीन साल तक के लिए बढ़ाया जाएगा. वहीं पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से होगा.
क्या होनी चाहिए योग्यता
- सीनियर कंसल्टेंट – फर्स्ट क्लास ग्रेजुएट अथवा कृषि में ग्रेजुएशन डिग्री समकक्ष ग्रेड पॉइंट के साथ
- कंसल्टेंट – किसी भी विषय में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन
- कंसल्टेंट सिविल इंजीनियर – सिविल इंजीनियरिंग में बीई, बीटेक
- कंसल्टेंट स्किल – कृषि एवं संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन
- कंसल्टेंट स्टेटिस्टिक्स एंड डाटा एनालिसिस – फर्स्ट क्लास ग्रेजुएट अथवा इकनॉमिक्स, डेटा साइंस, डेटा एंड एनालिटिक्स, कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन
- इसके अलावा कुछ कार्य अनुभव भी निर्धारित हैं, जिसकी पूरी जानकारी भर्ती के नोटिफिकेशन में देखी जा सकती है.
सैलरी
- सीनियर कंसल्टेंट – 1,25,000 रुपये प्रतिमाह
- कंसल्टेंट – 87,500 रुपये प्रतिमाह
- एसोसिएट कंसल्टेंट – 55000 रुपए प्रतिमाह
आयु सीमा
- सीनियर कंसल्टेंट – अधिकतम 50 वर्ष
- कंसल्टेंट – अधिकतम 45 वर्ष
- एसोसिएट कंसल्टेंट – अधिकतम 35 वर्ष
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे