chhattisgarhछत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

जिला जनसंपर्क कार्यालय दुर्ग, 19 जनवरी को “पाटन विकास योजना 2031” पर चर्चा…

दुर्ग / संचालनालय, नगर तथा ग्राम निवेश नवा रायपुर अटल नगर (छ.ग.) द्वारा पाटन विकास योजना 2031 बनाने हेतु प्रारूप तैयार किया गया है, जिसके तहत गठित समिति जिसमें दुर्ग जिले के सांसद, विधायक (पाटन), नगर पंचायत अध्यक्ष (पाटन), जिला पंचायत अध्यक्ष (दुर्ग), जनपद पंचायत अध्यक्ष (पाटन), संबंधित ग्राम के सरपंच एवं अन्य तकनीकी अधिकारी सदस्य है, के समक्ष विकास योजना की रूपरेखा पर विचार विमर्श किए जाने हेतु 19 जनवरी 2023 को दोपहर 12.00 बजे कलेक्ट्रेट दुर्ग के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा।

पाटन निवेश क्षेत्र का गठन 13 मई 2005 को किया गया था जिसमें पाटन नगर पंचायत क्षेत्र एवं उससे लगे 10 ग्राम क्रमशः खोरपा, अटारी, अखरा, दैवमोर, बठेना, सिकोला, सुपकान्हा, सोनपुर खम्हरिया एवं ग्राम पंदर शामिल है। जिसका कुल क्षेत्रफल 5177.48 हे. है। निवेश क्षेत्र का वर्तमान भूमि उपयोग मानचित्र छ.ग. नगर तथा ग्राम निवेश दिनांक 11 दिसंबर 2015 को अंगीकृत किया गया है।

गठित समिति के समक्ष प्रस्तुत प्रारूप में निवेश क्षेत्र के वर्तमान एवं प्रस्तावित भूमि उपयोग वर्तमान एवं प्रस्तावित यातायात संरचना, भौतिक अधोसंरचना, प्रस्तावित अधोसंरचना तथा दर्शित उपयोग परिक्षेत्र में स्वीकृत एवं स्वीकार्य उपयोग की जानकारी एवं अन्य संबंधित जानकारियाँ मानचित्र सहित प्रस्तुत की जाएगी।

खेलो इंडिया कबड्डी केन्द्र पाटन में अनुभवी प्रशिक्षक के लिए आवेदन आमंत्रित, 14 से 17 वर्ष आयु वर्ग के कबड्डी खिलाड़ियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

दुर्ग / कबड्डी खेल हेतु जिला कबड्डी प्रशिक्षण केन्द्र पाटन में खेल एवं युवा कल्याण के नाम से खेलो इंडिया प्रारंभ किया जाना है। इसके तहत् पाटन में कबड्डी खिलाड़ियों के ट्रेनिंग हेतु प्रशिक्षक की आवश्यकता है। इच्छुक उम्मीदवार की योग्यता एन.आई.एस., भुतपूर्व राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी, कार्यालय सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण इत्यादि निर्धारित की गई है। रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में दिनांक 23 जनवरी को शाम 5ः00 बजे तक अपने बायोडाटा के साथ इच्छुक उम्मीदवार उपस्थित हों।

इसी प्रकार कबड्डी प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए इच्छुक खिलाड़ियों की आयु 14 से 17 वर्ष निर्धारित है। जिसके ट्रायल के लिए खिलाड़ी 25 जनवरी को प्रातः 9ः00 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मर्रा (पाटन), संतोष यादव व्यायाम शिक्षक के पास ट्रायल हेतु उपस्थित हों।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button