
पुलिस अधीक्षक दुर्गं डॉ. अभिषेक पल्लव ( भापुसे) के नेतृत्व में अति० पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी अनुभाग प्रभात कुमार (भापुसे) के निर्देशन में घटना के बाद से फरार आरोपियो के पता तलाश हेतु निर्देशित किया गया था जिसके तारत्मय में दिनांक 220522 को प्रार्थिया लिखित आवेदन प्रस्तुत कर थाना छावनी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके जान पहचान का दोस्त दीपेन्द्र दहीकर से 02 वर्ष पूर्व से मोबाइल से बातचीत होता था दीपेन्द्र दहीकर प्रार्थिया को शादी का प्रलोभन देकर भिलाई पहुंचकर प्रार्थिया को दिनांक 30.04.22 को शादी का प्रलोभन देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया एवं शादी करने से इंकार करने पर फोटो इंस्टाग्राम सोशल मीडिया में वायरल करने की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी दीपेन्द्र दहीकर के पतासाजी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना छावनी से टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी हेतु ग्राम लालखेड़ी, थाना आठनेर जिला बैतूल म.प्र. रवाना किया गया जो पतासाजी के दौरान आरोपी दीपेन्द्र दहीकर को उसके गृह ग्राम से हिरासत में लेकर थाना छावनी मिलाई वापस आये आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध घटित करना कबूल किया। आरोपी को आज दिनांक 18.01.2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नवी मोनिका पाण्डेय, सउनि डेरन सिंह राजपूत, सउनि अजय सिंह, प्र. आरक्षक जसपाल सिंह, आरक्षक जीतनारायण की भूमिका सराहनीय रही।
अपराध क्र- 240/2022
धारा- 376 भादवि
गिरफ्तार आरोपी का नाम- दीपेन्द्र दहीकर पिता बापूराव दहीकर उम्र 22 वर्ष साकिन ग्राम लालखेड़ी, तह. व थाना आठनेर, जिला बैतूल मध्यप्रदेश।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे