
पुलिस अधीक्षक दुर्गं डॉ. अभिषेक पल्लव (भापुसे) के नेतृत्व में अति० पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी अनुभाग प्रभात कुमार (भापुसे) के निर्देशन में घटना के बाद से फरार आरोपियो के पता तलाश हेतु निर्देशित किया गया था जिसके तारत्मय में दिनांक 05.01.23 को प्रार्थिया द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत कर थाना छावनी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके जान पहचान का दोस्त राजू सोनकर निवासी सूर्या नगर से 02 वर्ष पूर्व से जान पहचान हुई थी एवं मोबाइल से बातचीत होता रहता था।
कि दिनांक 20 जुलाई 2021 को रात्रि राजू सोनकर अपने जन्मदिन मनाने के बहाने प्रार्थिया को पावर हाउस सब्जी मार्केट में अपने दोस्त के दुकान में बुलाकर बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाया और प्रार्थिया के मना करने के बाद भी वह लगातार दबाव बनाकर तुझे बदनाम कर दूंगा कहकर धमकी देता था एवं अगर मुझसे शारीरिक संबंध नहीं बनाओगी तो तुझे समाज में बदनाम कर दूंगा कहकर पीडिता से कई बार शारीरिक संबंध बनाया कि पीड़िता की लिखित रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी राजू सोनकर घटना दिनांक के बाद से अपने सकूनत या निवास स्थान से फरार होकर लूक झिपकर रह रहा था कि आज दिनांक 18.01.2023 को जरिये मुखबिर से सूचना मिली की राजू सोनकर सुपेला सब्जी मण्डी में घूम रहा है कि सूचना पर थाना छावनी पेट्रोलिंग स्टाफ के साथ रवाना होकर सुपेला मण्डी जाकर घेराबंदी कर आरोपी राजू सोनकर को हिरासत में लिया गया जिसे थाना छावनी लेकर वापस आये एवं पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध घटित करना कबूल किया। आरोपी को आज दिनांक 18.01.2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नवी मोनिका पाण्डेय, सउनि उदयशंकर झा की भूमिका सराहनीय रही।
अपराध क्र- 09/2023
धारा- 376(2) (N) भादवि 6, 7 पॉक्सो एक्ट
गिरफ्तार आरोपी का नाम- राजू सोनकर पिता नंदा सोनकर उम्र 24 साल साकिन फलमण्डी पावर हाउस सूर्या नगर मिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे