
Sarkari Naukri 2023, NHPC Recruitment 2023: अगर अपने ग्रेजुएशन कर लिया है और एक सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए सरकारी कंपनी में बढ़िया अवसर है. नेशनल हाइड्रो पावर कॉर्पोरेशन, NHPC में ट्रेनी इंजीनियर एवं ट्रेनी ऑफिसर पदों पर भर्ती हो रही है.
भर्ती के लिए इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन / बीएससी डिग्री से लेकर चार्टर्ड अकाउंटेंसी से ग्रेजुएशन / मैनेजमेंट में पीजी एवं लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री शैक्षिक योग्यता के रूप में मांगी गई है. ऐसे में निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भर्ती संबंधित सभी जानकारी यहां देखें.
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 410 पद भर्ती के माध्यम से भरे जाएंगे. जिनमें ट्रेनी ऑफिसर और ट्रेनी इंजीनियर के पद शामिल हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवारों को आवेदन ऑनलाइन मोड से करना होगा. जो की आधिकारिक वेबसाइट nhpcindia.com पर जाकर किया जा सकता है. ध्यान दें कि फ़ार्म भरने की अंतिम तिथि 25 जनवरी है.
आयु सीमा
पदों के लिए अधिकतम 30 वर्ष तक के उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं. ध्यान दें कि आवेदन करने पर 295 रुपये आवेदन शुल्क भी देना होगा.
कितनी मिलेगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को 50,000 रुपये से लेकर 1,60,000 रुपये तक का पे स्केल वेतन के तौर पर दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन उनके गेट, क्लैट अथवा यूजीसी नेट में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे