नगर पुलिस अधीक्षक, छावनी द्वारा गुमशुदा के दस्तवाबी हेतु की गई टीम गठित, गुमशुदा के दस्तयाबी हेतु चलाए जा रहे हैं लगातार अभियान…

- टीम के सदस्य गुमशुदा के दस्तयाबी हेतु कर रहे हैं लगातार प्रयास।
- जनवरी 2023 में 100 गुमशुदा के दस्तयाबी का लक्ष्य।
- महीने के टारगेट 20 दिन में ही होने की संभावना
- अब तक 90 गुमशुदा किए गए दस्तयाब।
- टीम को मिल रही है लगातार अप्रत्याशित सफलता।
- वर्षों से गुम हुए गुमशुदा हो रहे हैं दस्तयाब
- गुमशुदा के मिलने पर परिजनों के चेहरे में आ रही है मुस्कान।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन मुस्कान अभियान के अंतर्गत गुमशुदा के दस्तयाबी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक, सावनी प्रभात कुमार द्वारा अपने कार्यालय एवं अनुविभाग के प्रत्येक थाना तथा साईबर से एक-एक अधिकारी/कर्मचारी की टीम गठित की गई है।
टीम के सदस्यों द्वारा गुमशुदा, उसके परिजन एवं संदेश के आए मोबाईल नंबर से कॉल कर और उनके परिजन से मिलकर गुमशुदा के दस्तयादी का प्रयास किया जा र है। इसी प्रयास में अनुविभाग के थाना क्षेत्र से गुम हुए गुमशुदा को विगत 17 दिन में ही अब तक कुल 90 गुमशुदा जिनमें गुम हुए थे। उन्हें दस्तयाब कर परिजन को सौंपा गया है।
गुमशुदा के मिलने पर उनके परिजन के चेहरे में मुस्कान देखने को मिल रहा है। 17 जनवरी 2023 को 05 गुमशुदा जिसमें थाना छावनी द्वारा 02 गुमशुदा, जामुल खुर्सीपार एवं पुरानी मिलाई द्वारा 01 01 गुमशुदा को दस्तपाय किया जाकर उनके परिजन को सुपूर्द कर सराहनीय कार्य किया गया है।
संबंध में सूची निम्नानुसार है-
गुम इंसान क्रमांक- 101/2022, 02/2023, 70/2022, 21/2017, 03/2023
गुमशुदा का नाम उम्र:-
- ठगनी बाई पति प्रीतराम देवांगन उम्र- 70 वर्ष- छावनी- 21.12.2022 (गुम होने की तारिख)
- मुस्कान मेश्राम पिता उत्तम मेश्राम- 20 वर्ष- छावनी- 13.01.2023 (गुम होने की तारीख)
- कुमारी पूजा बर्मन पिता लालू प्रसाद उम्र- 21 वर्ष- जामुल- 30.06.2022 (गुम होने की तारीख)
- कुमारी पूजा पिता संतोष प्रसाद उम्र- 19 वर्ष- खुर्सीपार- 13.05.2017 (गुम होने की तारीख)
- भूपेंद्र वर्मा आ. स्व. उत्तम वर्मा उम्र- 24 वर्ष- पुरानी भिलाई- 20.05.2022 (गुम होने की तारीख)
दस्तयाबी दिनांक- 17.01.2023, 17.01.2023, 17.01.2023, 17.01.2023, 17.01.2023
दस्तयाब का स्थान- सुपेला भिलाई, सुपेला भिलाई, अंजोर-दुर्ग, छपरा (बिहार), विशाखापट्टनम (आंध्रप्रदेश) ।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे