chhattisgarhCrimeअपराधछत्तीसगढ़जुर्मदुर्ग

अवैध हुक्का पार्लर पर पुलिस ने दी दबिश: ढाबे में पिला रहा था हुक्का, पुलिस ने की छापेमार कार्रवाई…

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने अवैध हुक्का पार्लर पर दबिश देकर ढाबा के अंदर हुक्का पिलाने वाले आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा। यहां से चार हुक्का पॉट, पाईप और कोल पैकेट जब्त किए गए। ज्ञात हो कि एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के अवैध नशे के कारोबार के संबंध में सतत् निगरानी के निर्देश पर सीएसपी बैंकर वैभव रमनलाल ने स्पेशल टीम बना क्षेत्र पर निगरानी रखी जा रही थी।

सीएसपी वैभव ने जानकारी दी कि टीम को ममता किचन रेस्टोरेंट जेवरा के संचालक भावेश रत्नानी उर्फ साहिल (21 वर्ष) निवासी संतरा बाड़ी दुर्ग द्वारा अवैध रूप से लाभ अर्जित करने हुक्का पॉट लगाकर नवयुवकों को हुक्का उपलब्ध कराए जाने की सूचना मिली। टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपी के कब्जे से 4 नग हुक्का पॉट, 4 नग हुक्का पाईप, 1 पैकेट कोल जब्त कर आरोपी को धरदबोचा है। टीम में उपनिरीक्षक मुकेश सोरी चौकी प्रभारी जेवरा सिरसा, प्रधान आरक्षक रोशन सिंह, जितेन्द्र सिंह कुशवाह, आरक्षक बालमुकुंद साहू, वसीम खान शामिल थे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button