chhattisgarhछत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन को कल पुरस्कार एवं सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

सडक सुरक्षा सप्ताह के छठवें दिन यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज दिनांक को नेहरू नगर एवं गुरूद्वारा चौक में यमराज की वेश भूषा में ऐसे वाहन चालक जो यातयात नियम जैसे बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट एवं तीन सवारी वाहन चालन करने पाये गये उनको यम लोक जाने का रास्ता बताया गया तथा सुरक्षित परिवहन हेतु वाहन चालन के समय यातायात नियम पालन करने हेतु समझाईस दी गई।

साथ ही रसमडा शासकीय स्कूल के छात्र छात्राओं को सतीष ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात) के द्वारा यातायात नियम संबंधित जानकारी प्रदान की गई तथा स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा यातायात नियम को रेखांकित करते हुए पेटिंग भी बनाया गया एवं इन स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा हाथों यातायात नियमों के तख्ती लिये वाहन चालको को जागरूक करने पैदल मार्च किया गया।

इस कडी में यातायात कार्यालय नेहरू नगर भिलाई में लगे प्रदर्शनी स्थल पर माईल स्टोन, शकुंतला विद्यालय रामनगर, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय एवं बीएसपी हैवी वाहन चालक पैक्सर इंडिया लिमिटेड के कुल-750 को प्रशिक्षण दिया गया एवं भविष्य में सदैव यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाया गया।

इसी प्रकार परिवहन विभाग द्वारा पात्र आम नागरिको का लायसेंस बनाया जा रहा है। चौक चौराहों में दुर्ग भिलाई यातायात पुलिस द्वारा कुल-2600 वाहन चालको को यातायात निमयों एवं वाहन चालन के संबंध में जानकारी दी जाकर पाम्पलेट वितरण किया गया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button