
दुर्ग। जमीन बेचने के विवाद पर पुत्र ने पहले पिता को शराब पिलाई। फिर उसे छत से फेंक दिया। पिता की मौत नही होने पर कुल्हाड़ी से पिता को काट डाला। फिर शव को दफना दिया। बाड़ी में खून की बुंदे देखने पर मृतक के साले ने पुलिस को सूचना दे दी। और हत्या का खुलासा हो गया। घटना बोरी थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार बिरेझर गांव में रहने वाला 45 वर्षीय पवन पटेल आदतन शराबी व्यक्ति था। वह खेती बाड़ी का काम करता था। नशे की लत को पूरा करने के लिए उसने अपनी साढ़े आठ एकड़ खेती की जमीन बेच दी थी। उसकी शराबखोरी से तंग आकर उसका परिवार व पुत्र 21 वर्षीय सूरज पटेल उससे अलग रहते थे।
शराब पीने का आदि होने के चलते पवन पटेल खेती बाड़ी मे भी ध्यान नही देता था और खेत बेच बेच कर अपना जीवन यापन करता था। वह अपने शराब की लत को पूरा करने के लिए अपनी ढाई एकड़ जमीन को भी बेचना चाहता था। इस बात का पता चलने पर उसके बेटे सूरज पटेल ने उसे समझाइश देने की सोची। और 12 जनवरी को अपने पिता के गांव पहुँचा। उसके पिता ने उससे शराब पीने के लिए पैसो की मांग की। जिस पर वह पिता को बाइक में बिठा कर ननकट्टी शराब भट्टी ले गया। फिर वहां से शराब खरीदकर सूरज उसे अपने मामा के गांव परसदा ले गया।