छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

सॉफ्ट टॉय मेकिंग एंड सेलिंग कोर्स के लिए 15 दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण
दुर्ग / आजीविका विकास कार्यक्रम अंतर्गत वर्ष 2022-23 में 15 दिवस की लघु अवधि के पाठ्यक्रम में सॉफ्ट टॉय मेकिंग एंड सेलिंग कोर्स के नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसके लिए महिला अभ्यार्थियों से 25 जनवरी 2023 तक कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी, प्रथम तल जिला पंचायत दुर्ग में आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। रिक्त सीटों की संख्या 40 है।
प्रशिक्षण प्रारंभ होने की संभावित तिथि 1 फरवरी 2023 है। उक्त कोर्स में प्रशिक्षण हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एवं आयु की कोई बाध्यता नहीं है। प्रशिक्षण हेतु इच्छुक महिला आवेदक दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड एवं शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र के साथ आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं आवेदन पत्र का प्रारूप एवं अन्य विस्तृत जानकारी दुर्ग जिले के वेबसाइट www.durg.gov.in पर उपलब्ध हैं।
जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रबंधन समिति की बैठक 16 जनवरी को
दुर्ग / स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 के संबंध में कलेक्टर की अध्यक्षता मे 16 जनवरी समय 10.30 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में किया जाएगा। बैठक में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रबंधन समिति के सदस्य एवं जनपद पंचायत स्तर से मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे