उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीष ठाकुर द्वारा 20 हजार से अधिक बच्चो एवं बडो को यातायात नियमों पालन करने हेतु शपथ दिलाया गया…

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन की शुरूवात प्रातः 08.00 बजे जयंती स्टेडियम में उपस्थित 20 हजार से अधिक बच्चे एवं बडो को वाहन चलाते समय सदैव यातायात के सभी नियमों का पालन करने हेतु उप पुलिस अधीक्षक, यातायात सतीष ठाकुर द्वारा शपथ दिलाया गया एवं यातायात नियमों की जानकारी अंजोर रथ में लगे एलईडी स्क्रीन एवं बैनर पोस्टर के माध्यम से दी गई और साथ ही साथ यातायात नियम संबंधित निरीक्षक कुंज बिहारी नागे एवं रक्षित निरीक्षक (यातायात) अनीष सारथी के टीम के साथ पाम्पलेट वितरण किया गया।
यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं के लिए श्री शंकराचार्य विद्यालय सेक्टर 10 भिलाई में सडक सुरक्षा विषय को रेखांकित करते हुए रंगोली एवं पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें दुर्ग भिलाई के 20 शैक्षणिक संस्थान के कुल-232 स्कूली छात्र छात्राओं सम्मलित हुए। प्रतियोगिता में सम्मलित दो वर्गो कक्षा 06वी से 9वीं एवं कक्षा 10वीं से 12वीं के प्रथम पांच प्रतिभागियो का चयन कर यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर पुरूस्कृत किया जावेगा।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान ग्राम उतई में आयोजित मंडई मेला कार्यक्रम में अंजोर रथ एवं नुक्कड नाटक के माध्यम से ग्रामीणो को यातायात नियमों के पालन ना करने से होने वाले गंभीर परिणाम से अवगत कराया गया एवं यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गई इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में ई-रिक्शा में लगे स्पीकर, बैनर पोस्टर एवं पाम्पलेट वितरण कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है।
जागरूकता कार्यक्रम की इस कडी में यातायात कार्यालय नेहरू नगर भिलाई में लगे प्रदर्शनी स्थल पर एमजीएम स्कूल, नालंदा स्कूल, खादी मेमोरियल स्कूल एवं बीआईटी कॉलेज के कुल-341 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षको को प्रशिक्षण दिया गया एवं भविष्य में सदैव यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाया गया।
इसी प्रकार आरटीओ द्वारा कुल-54 लोगो का लर्निग लायसेंस बनाया गया। चौक चौराहों में दुर्ग भिलाई यातायात पुलिस द्वारा कुल-2200 वाहन चालको को यातायात निमयों एवं वाहन चालन के संबंध में जानकारी दी जाकर पाम्पलेट वितरण किया गया साथ ही आम नागरिको को हेलमेट वितरण किया गया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे