chhattisgarhअन्‍यछत्तीसगढ़दुर्ग

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग में लैम्प लाइटिंग का मनाया गया एक भव्य समारोह….

दुर्ग / शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग के लिए एक गर्व और खुशी का क्षण है क्योंकि उन्होंने बी.एससी. के लैम्प लाइटिंग का एक भव्य समारोह मनाया। नर्सिंग के 9वीं, 10वीं और 11वीं बैच और बीएससी का स्नातक समारोह और 5वें, 6वें और 7वें बैच का नर्सिंग लैम्प लाइटिंग समारोह सम्पन्न किया गया। गंगाजली एजुकेशनल सोसायटी की अध्यक्षा श्रीमती जया अभिषेक मिश्रा के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आयोजन की अध्यक्षता शंकराचार्य ग्रुप के अध्यक्ष आई.पी. मिश्रा (मुख्य संरक्षक) ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. अभिषेक पल्लव, पुलिस अधीक्षक (जिला दुर्ग) और श्रीमती पद्मिनी भोई साहू, अपर कलेक्टर (जिला दुर्ग)। इनके अलावा कार्यक्रम की विशेष अतिथि श्रीमती दुर्गावती कुंजाम, रजिस्ट्रार, सीजीएनआरसी रायपुर के साथ ही श्रीमती सविता मिश्रा (कार्यकारी सदस्य, एसजीईएस), श्रीमती सुमन त्रिपाठी (निदेशक, जगद्गुरु नर्सिंग कॉलेज, रायपुर) और डॉ. मोनिशा शर्मा (सीओओ, एसएससीएन, हुडको) तथा शंकराचार्य बिरादरी की विभिन्न संस्थाओं के प्रमुखों ने शिरकत की।

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग में लैम्प लाइटिंग का मनाया गया एक भव्य समारोह....

मुख्य अतिथि डॉ पल्लव ने कहा कि अपनी काबिलियत को बढ़ाते हुए सामान्य जीवन में भी नियमो का पालन कर बिना किसी तुलना के मरीजो की सेवा करना के साथ-साथ समय का सदुपयोग सीखना है और सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करे।

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग में लैम्प लाइटिंग का मनाया गया एक भव्य समारोह....

अपर कलेक्टर श्रीमती पद्मिनी भोई साहू ने कहा कि नर्सिंग डॉक्टर से भी ज्यादा महत्वपूर्ण कार्य है क्योंकि नर्सिंग सहयोग के बिना कोई अस्पताल मे कार्य नही हो सकता इसलिए अपनी महत्वता समझे किंतु बिना किसी से तुलना किए।

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग में लैम्प लाइटिंग का मनाया गया एक भव्य समारोह....

शंकराचार्य ग्रुप के अध्यक्ष आई.पी. मिश्रा अध्यक्षता करते हुए नर्सिंग कार्य की महत्वता पर कहा कि जो कार्य डॉक्टर भी नही कर सकते वह कार्य नर्स करती हैं,  मरीजो की साफ-सफाई, समय पर दवाई देना आदि के साथ-साथ जो अपनत्व प्रदान करते हैं वह घरवाले भी नही करते। एक नर्स के अपनत्व से किये गये देखभाल से मरीज जल्दी ठीक हो जाता है।

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग में लैम्प लाइटिंग का मनाया गया एक भव्य समारोह....

विशेष अतिथि श्रीमती दुर्गावती कुंजाम ने कार्यक्रम के आयोजन पर बधाई और छात्रों को भविष्य की शुभकामना दी।

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग में लैम्प लाइटिंग का मनाया गया एक भव्य समारोह....

एसजीएनसी के निदेशक डॉ. सिंधु अनिल मेनन, एसएसएससीएन की प्राचार्या डॉ. शैलजा अनिक, उप प्राचार्या प्रो. विनीता सत्य कुमार और प्रो. बीना थॉमस ने निरंतर पर्यवेक्षण और विशेष मार्गदर्शन के साथ पूरे कार्यक्रम का निर्देशन किया। इस कार्यक्रम के बाद सुंदर और जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरण किया गया।

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग में लैम्प लाइटिंग का मनाया गया एक भव्य समारोह....

कार्यक्रम के समापन संध्या में एसएसएससीएन की उप प्राचार्या प्रो. विनीता सत्य कुमार ने छात्रों को भविष्य की शुभकामना और आए हुए सभी अतिथियो  को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button