NDA Recruitment 2023: रक्षा अकादमी में नौकरी का बढ़िया अवसर है. खास बात यह है कि 10वीं, 12वीं पास भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. भर्ती राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला, पुणे में निकली है. भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से यहां पर लोअर डिवीजन क्लर्क, पेंटर, ड्रॉट्समैन, मोटर ड्राइवर, प्रिंटर, सिनेमा प्रोजेक्शनिस्ट, कुक, फायरमैन, ब्लैकस्मिथ, साइकिल रिपेयरर एवं मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद भरे जाएंगे. कुल 251 वैकेंसी भर्ती के तहत निकाली गई है.
शैक्षिक योग्यता
अलग-अलग पदों के लिए 10वीं, 12वीं पास से लेकर आईटीआई की डिग्री योग्यता के रूप में निर्धारित की गई है. पदों के अनुसार शैक्षिक योग्यता की पूरी डिटेल आप नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए. कुछ पदों के लिए यह 18 से 25 वर्ष है.
कहां करें आवेदन
उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट ndacivrect.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ध्यान दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी तक है.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा एवं स्क्रीन टेस्ट आयोजित किया जाएगा. वैकेंसी से 10 गुना उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा.