chhattisgarhछत्तीसगढ़दुर्ग

अहिवारा में चल रहे क्रिकेट का समापन करने पहुचे कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार…

दुर्ग जिले के नंदिनी अहिवारा में चल रहे 8 दिवसीय पर्यावरण कप क्रिकेट मैच के आयोजन के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार शामिल हुए, जहा उन्होंने आयोजन समिति को इस आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की हमारी सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेत्रित्व में अब छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक की भी शुरुवात कर दी है, जिससे हमारी छत्तीसगढ़ी परम्परा को बढ़ावा मिला है, इसके लिए भी मै माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ह्रदय से धन्यवाद देता हूँ |

अहिवारा में चल रहे क्रिकेट का समापन करने पहुचे कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार...

दुर्ग जिले के नंदिनी अहिवारा क्षेत्र में 8 दिवसीय पर्यावरण कप क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जहा बड़ी संख्या में राज्य समेत अन्य राज्यों से खिलाडियों ने पहुचकर अपने खेल का प्रदर्शन किया, इस क्रिकेट का फाइनल मैच अखाड़ अघोरी भिलाई और कुम्भली11 पाटन के बीच खेला गया जहा कुम्भली 11 पाटन ने टॉस जीतकर फील्डिंग का निर्णय लिया, और अखाड़ अघोरी भिलाई ने पहली पारी खेलते हुए रोचक प्रदर्शन किया और आठ ओवर में सात विकेट खोकर 80 रन बनाया, दूसरी पारी में कुम्भली 11 पाटन ने 80 रनों का पीछा तो किया|

अहिवारा में चल रहे क्रिकेट का समापन करने पहुचे कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार...

लेकिन आठ ओवर में 6 विकेट खोकर 67 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी, और इसके साथ ही अखाड़ अघोरी भिलाई की टीम ने मैच के पहले इनाम की राशि 1 लाख पचास हज़ार अपने नाम दर्ज कर लिया, वही कुम्भली 11 पाटन को दुसरे इनाम 75 हज़ार से ही संतुस्ट होना पड़ा |

 

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button