‘लाशों वाला कुआं’: एक बाद एक 3 शव मिलने से सनसनी, तस्वीरों से समझें क्या है पूरा माजरा…

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में ‘लाशों वाला कुआं’ सामने आया है. इस कुएं को देख उस वक्त सनसनी फैल गई जब इसमें से एक के बाद एक तीन लाशें निकलीं. ये लाशें एक महिला और उसके 2 बेटों की थीं. आसपास गुजरने वालों ने जब यह खौफनाक मंजर देखा तो तुरंत पुलिस को फोन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत से तीनों लाशें बाहर निकालीं. मासूम बच्चों की लाशें देख पूरे इलाके में मातम छा गया.
1/5
घटना खरगोन जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर बेड़िया थाना इलाके में हुई. पुलिस ने लाशों की पहचान कर ली है. उसका कहना है कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही इस घटना के कारणों का खुलासा होगा. मृत महिला मिर्च मंडी में मजदूरी करती है. 28 साल की इस महिला का नाम कोमल बाई है.
2/5
मृत महिला गांधवा गांव की रहने वाली है. उसकी लाश के साथ-साथ पुलिस ने उसके 5 साल और तीन साल के बेटे कार्तिक उर्फ नानी की लाश भी बरामद की. मौके से महिला का पति बल्लू उर्फ बलिराम फरार है.
3/5
इस घटना जैसे-जैसे इलाके में फैली, वैसे-वैसे लोगों की भीड़ लग गई. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रस्सी के सहारे महिला और उसके दोनों बेटों के शव बाहर निकाले. पूछताछ में लोगों ने पुलिस को बताया कि महिला का पति शराब पीकर मारपीट और विवाद करता था.
4/5
लोगों ने महिला के आत्महत्या करने या फिर शराबी पति द्वारा तीनों को कुएं में फेंकने की आशंका जताई है. लोगों ने बताया कि हादसे से पहले पति-पत्नी नर्मदा किनारे भट्यान से संत सीयाराम बाबा के दर्शन कर लौटे थे.
5/5
बता दें, बलिराम ग्राम गान्धवा थाना पिपरा जिला खंडवा निवासी है. वह बेड़िया मिर्च मंडी में मजदूरी करता है. पुलिस ने दोनों तीनों शव निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं.