APS Teacher Recruitment 2023: आर्मी पब्लिक स्कूल (APS) ने बोलराम के लिए पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और प्राइमरी टीचर (PRT) के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. उम्मीदवार जो एपीएस बोलराम शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे अपना आवेदन ऑफलाइन मोड के माध्यम से जमा कर सकते हैं. आवेदन पत्र www.apsbolarum.edu.in पर उपलब्ध है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जनवरी 2023 है.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन फीस 100 रुपये है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी शैक्षिक योग्यता, अनुभव प्रमाण पत्र, स्कोर कार्ड और आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ पोस्ट से या खुद जाकर जमा कर सकते हैं. कैंडिडेट्स को अपना फॉर्म इस पते पर भेजना है. Principal, Army Public School Bolarum, JJ Nagar Post, Secunderabad 500087.
APS Teacher Vacancy Details
PGTs:
Mathematics – 01
Physics – 01
Chemistry – 01
English – 01
Artificial Intelligence – 01
Informatics Practices (IP) – 01
History – 01
Political Science – 01
Geography – 01
Home Science – 01
Psychology – 01
Painting/ Fine Arts – 01
Physical Education – 01
Music (Carnatic & Hindustani) – 01
Dance – 01
TGTs:
Hindi – 04
Sanskrit – 03
Mathematics -02
Social Science – 05
Physics – 02
Chemistry – 02
Computer Science – 02
PET – 01
Music – 01
Art & Craft – 01
Dance – 01
Special Educator – 01
PRTs:
PRT (All Subjects) –18
Computer Science – 02
Special Educator – 01
Music – 01
Art & Craft – 01
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे