
दिल्ली के वजीराबाद इलाके में पति के दोस्त से महिला के अवैध संबंध बन गए। इसके बाद महिला ने अवैध संबंध में बाधक बनने पर पति के दोस्त से ही उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को जला दिया। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को इस हत्याकांड का खुलासा कर मृतक के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, 2 जनवरी की सुबह सूरघाट के पास पूरी तरह से जली हुई युवक की लाश मिली थी।
इस बीच थाने में 23 वर्षीय नूरजहां (परिवर्तित नाम) थाने पहुंची और अपने पति के गायब होने की सूचना दी। पुलिस जब नूरजहां को मौके पर ले गई तो उसने शव के जूते से पति की पहचान राशिद अली के तौर पर की। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। डीसीपी विचित्र वीर सिंह की देखरेख में बनी टीम ने इस मामले की जांच की।
इंस्पेक्टर अमित तिवारी और एसआई कुलदीप ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और सीडीआर जांची। इस दौरान पता लगा कि राशिद आखिरी बार एक जनवरी की रात को मुनीसुद्दीन के साथ देखा गया था। मुनीसदुद्दीन और राशिद के फोन की लोकेशन भी सूरघाट के पास थी। इस आधार पर क्राइम ब्रांच ने मुनीसुद्दीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया।
आरोपी का महिला के घर दो साल से आना-जाना था
आरोपी मुनीसुद्दीन ने बताया कि वह इमारतों में प्लंबर का काम करता है, जबकि राशिद इलेक्ट्रिशियन था। दो साल से उसका राशिद के घर आना-जाना था। इस दौरान राशिद की पत्नी नूरजहां से उसके अवैध संबंध बन गए। चूंकि मुनीसुद्दीन की वजह से राशिद को काम मिलता था, इसलिए वह उसे कुछ नहीं कहता था, लेकिन अक्सर नूरजहां की पिटाई करता था। उसने दूरी बढ़ाने के लिए मकान बदल दिया। आरोपी ने बताया कि इसी वजह से नूरजहां ने पति को रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई थी।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे