
1. पहली बार उसी पेट्रोल पंप पर उसी समय मिले थे दोनो गुट।
2. 5 मीनट के अंदर बात सामान्य बकझक से चाकूबाजी तक पहुंची।
3. पुलिस पेट्रोलिंग को घायल अवस्था में रोड के किनारे मिला था युवक , दुर्घटना की शंका के साथ तुरंत रायपुर इलाज के लिया भेजवाए था कुम्हारी TI पेट्रोलिंग ने। दोनो पक्षों में से कोई नहीं पहुंचा था थाना।
4. अगले दिन दोपहर मारपीट की असूचना पर कुम्हारी पुलिस ने स्वयं सभी प्रार्थियों और परिजनों को ढूंढ कर आईपीसी 307 में दर्ज किया अपराध और खोजबीन शुरू की।
5. बाइक का नंबर निकलने के लिए देखा गया सीसीटीवी और इस्तेमाल किए गए इमेज एन्हांसमेंट, ITMS हिस्ट्री एनालिसिस और गणित के permutation and Combination पद्धति
6. रातों रात पकड़े गए सभी अपराधी, कुम्हारी थाना के अलावा छावनी अनुविभाग स्ट्राइक टीम, क्राइम ब्रांच, ITMS, RTO और वैशालीनगर तथा मोहन नगर के पेट्रोलिंग का रहा विशेष योगदान
बाएं से दाएं-
1. युवराज साहू उर्फ गोलू पिता योगेश्वर साहू उम्र 19 वर्ष रामनगर मुक्तिधाम वैशालीनगर
2. युगल निर्मलकर उर्फ बबलू पिता केजूराम निर्मालकर उम्र 18 वर्ष शीतला मंदिर राम नगर मुक्ति धाम वैशाली नगर
3. राहुल साहू पिता लक्ष्मण साहू उम्र 18 वर्ष राम नगर कुम्हारी
4. शिवम पाल बिट्टू पिता मोहर सिंह पाल उमरा 18 वर्ष रामनगर कुम्हारी
5. रजत सोनी पिता कमलेश सोनी उम्र 20 वर्ष रामनगर वैशाली नगर
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे