कैरियररोजगार

Sarkari Naukri 2023 : विद्युत सहायक पद के लिए अभी करें आवेदन, 40 साल है उम्र सीमा…

Sarkari Naukri 2023 : गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कॉर्पोरेशन लिमिटेड (GSECL) ने विद्युत सहायक (जूनियर असिस्टेंट और जूनियर इंजीनियर) पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन जीएसईसीएल की वेबसाइट gsecl.in पर जाकर करना है. गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कॉर्पोरेशन लिमिटेड विद्युत सहायक भर्ती के लिए वैकेंसी डिटे और योग्यता सहित अन्य जानकारियों के लिए नोटिफिकेशन नीचे दिया जा रहा है. विद्युत सहायक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 जनवरी से शुरू हुई है. आवेदन की अंतिम तिथि 23 जनवरी है. लास्ट डेट का इंतजार करने की बजाए अभी ही आवेदन कर दें. लास्ट डेट के दिन ट्रैफिक अधिक होने से आवेदन करने में परेशानी हो सकती है.

विद्युत सहायक की सैलरी

जूनियर असिस्टेंट की सैलरी

पहले साल की ट्रेनिंग के दौरान- 17500 रुपये
दूसरे साल की ट्रेनिंग के दौरान- 19000 रुपये प्रति माह
तीसरे साल की ट्रेनिंग के दौरान-20500 रुपये प्रति माह
ट्रेनिंग के बाद- 25000-55800 रुपये प्रति माह

जूनियर इंजीनियर की सैलरी

पहले साल-37000 रुपये प्रति माह
दूसरे साल-39000 रुपये प्रति माह

विद्युत सहायक पद के लिए योग्यता

जूनियर असिस्टेंट-फुल टाइम बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए और बीबीए कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ. साथ ही कंप्यूटर की नॉलेज और इंग्लिश व गुजराती भाषा पर अच्छी पकड़.

जूनियर इंजीनियर- फुल टाइम बीई/बीटेक (एनवायरमेंट) कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ. कंप्यूटर ऑपरेशन की नॉलेज और इंग्लिश व गुजराती पर अच्छी पकड़.

आयु सीमा

जूनियर असिस्टेंट

अनारक्षित- 31 साल
इडब्लूएस और आरक्षित वर्ग- 36 साल

जूनियर इंजीनियर

अनारक्षित- 36 साल
इडब्लूएस और आरक्षित वर्ग- 41 साल

विद्युत सहायक पद के लिए कैसे करें आवेदन

-सबसे पहले GSECL की वेबसाइट www.gsecl.in पर जाएं
-अब ऑनलाइन अप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें
-जरूरी जानकारियां भरें
-फॉर्म सबमिट कर दें

विद्युत सहायक भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

अनारक्षित, एसईबीसी और इडब्लूएस- 500 रुपये
एससी, एसटी और दिव्यांग-250 रुपये

यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन पढ़ें 

GSECL Vidyut Sahayak JA Notification

GSECL Vidyut Sahayak JE Notification

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button