businessव्यापार

Gold Price in India: नए साल में सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानिए आज के रेट

Gold-Silver Rate Today: गोल्ड एक ऐसी चीज है, जिसकी खरीदारी शुभ मानी जाती है। इसी के साथ बुरे वक्त में यह सबसे बड़ा सहारा भी होता है। ऐसे में अगर भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी (05 जनवरी) के मुताबिक सोने और चांदी के दामों की बात करें तो भाव में नरमी देखने को मिली है। सोने की कीमत जहां 10 ग्राम 55 हजार रुपये के पार चल रहा है तो चांदी का रेट 68 हजार रुपए प्रति किलो से ज्यादा है।

जानिए कितना सस्ता हुआ सोना

Gold Price Today नए साल में सोने में बढ़त जारी थी, जिसके बाद 5 जनवरी को गोल्ड और चांदी हुए सस्ते हुए हैं। इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की बेवसाइट के मुताबिक आज गोल्ड (999 शुद्धता वाले 24 कैरेट ) का रेट 55957 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला है। जो पिछले कारोबारी दिवस पर 56142 रुपये प्रति दस ग्राम की तुलना में 185 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट है। जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) 68200 रुपये है। चांदी पिछले कारोबारी दिवस पर 69371 प्रति किलो की कीमत पर बंद हुआ जो। जो आज 1171 रुपये प्रति किलो की गिरावट के साथ खुला।

ऑल टाइम हाई रेट से सस्ता चल रहा गोल्ड

सोने-चांदी के बुधवार की शाम की कीमत के आधार पर सोना और चांदी दोनों सस्ते हुए हैं। सोना वैसे भी अपने ऑल टाइम हाई रेट के मुताबिक सस्ता चल रहा है, क्योंकि अगस्त 2020 में सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। ऐसे में सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 295 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है।

सोने-चांदी के ताजा भाव पर एक नजर

शुद्धता बुधवार की कीमत गुरुवार का भाव बदले दाम

सोना (प्रति 10 ग्राम)- 999- 56142- 5957- 185 रु. कम
सोना (प्रति 10 ग्राम)- 995- 55917- 55733- 184 रु. कम
सोना (प्रति 10 ग्राम)- 916- 51426- 51257- 169 रु. कम
सोना (प्रति 10 ग्राम)- 750- 42107- 41968- 139 रु. कम
सोना (प्रति 10 ग्राम)- 585- 32843- 32735- 108 रु. कम
चांदी (प्रति 1 किलो)- 999- 69371- 68200- 1171 रु. कम

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button