chhattisgarhCrimeअपराधछत्तीसगढ़जुर्मदुर्ग

अवैध शराब तस्कर, बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने व रोकथाम हेतु पुलिस ने हासिल की सफलता…

दुर्ग / पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनंत साहू तथा उप पुलिस अधीक्षक संजय पुढीर के मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने एवं रोकथाम हेतु कार्यवाही करने के प्राप्त दिशा निर्देश के अंतर्गत दिनांक 02.01.2023 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ की सरहदी थाना जामुल के पुराने एक शराब तस्कर अवैध रूप से लाभ अर्जित करने के लिए ग्राम अहिवारा होते हुए शराब परविहन कर ले जाने की सूचना पर थाना नंदिनी नगर पुलिस द्वारा ग्राम अहिवारा आशाराम आश्रम के पास जाकर घेराबंदी कर मुखबीर के बताये हुलिया के अनुसार एक मोटर सायकल बीना नम्बर एक्टिवा को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

जो मोटर सायकल एक्टिवा चालक अपना नाम करण कोसरे पिता दाउलाल कोसरे उम्र 20 साल साकिन नारघा थाना जामुल जिला दुर्ग का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से 01 थैला में भरे 140 पौवा देशी मसाला शराब कीमती 15400 रूपये एवं एक मोटर सायकल बीना नम्बर काला रंग का एक्टिवा कीमती 15000 रूपये जुमला 30400 रूपये को जप्त किया गया।

बाद में आरोपी करण कोसरे को गिर कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क0 03 / 2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर कार्यवाही की गई है प्रकरण के आरोपी आदतन शराब कोचिया है जिनके विरूद्ध थाना नंदिनी नगर जिला दुर्ग में अवैध शराब बिक्री के कई मामले दर्ज है।

आरोपी करण कोसरे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश मिश्रा थाना प्रभारी थाना नंदिनी नगर, सउनि डी आर देशलहरे, प्रआर 1431 राजकुमार चौहान आरक्षक 1133 कमल नारायण परगनिहा, आरक्षक 487 ऋषि बंछोर, आरक्षक का 1286 युगल देवागन, आरक्षक 1358 आशीष साहू की सराहनी भुमिका एवं योगदान रहा।

आरोपी का नाम- करण कोसरे पिता दाउलाल कोसरे उम्र 20 साल साकिन नारघा थाना जामुल जिला दुर्ग

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button