ASI ने होटल में बुलाकर किया दुष्कर्म: पहले की थी सगाई, फिर रेप कर शादी से किया इनकार…

CISF (सेन्ट्रल इंडस्ट्रियल सिक्युरिटी फोर्स) के ASI ने अपनी ही मंगेतर को होटल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे ब्लैकमेल कर कई बार शारीरिक शोषण किया। अब वह शादी से मुकर गया। अब मंगेतर ने युवती से सगाई तोड़ दी। घटना पड़ाव स्थित होटल विरासत की है।
मंगेतर से मिले धोखे से आहत युवती ने यह बात अपने परिजन को बताई और उसके साथ पड़ाव थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की। पुलिस ने आरोपी CISF के ASI के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है। ग्वालियर के नाका चंद्रवनी निवासी एक 23 वर्षीय युवती ने पड़ाव थाने पहुंचकर कर पुलिस को बताया कि मई 2022 में उसकी सगाई श्योपुर निवासी हितेंद्र मीणा से पूरे रीति रिवाज के साथ हुई थी।
सगाई परिजन की सहमति से और रिश्तेदारांे के बीच हुई थी। हितेन्द्र मीणा CISF में बतौर ASI पदस्थ था। अभी उसकी पदस्थापना मध्य प्रदेश के बाहर है। सगाई के बाद उनकी आपस में फोन पर बातचीत होने लगी। इसके बाद मई 2022 में ही एक दिन हितेन्द्र अपनी मंगेतर से मिलने के लिए ग्वालियर पहुंचा था। यहां उसने मंगेतर को पड़ाव थाना क्षेत्र स्थित होटल विरासत में मिलने के लिए बुलाया। जहां युवती अपने मंगेतर से मिलने के लिए होटल में पहुंची। दोनों के बीच बातचीत होने लगी।
होटल में बुलाकर किया रेप
होटल में बुलाने के बाद मंगेतर ने युवती सगाई के बाद शादी हो जाने का हवाला देते हुए उसके विरोध करने के बाद भी दुष्कर्म किया और फिर इसी तरह दूसरे होटल में बुलाकर उसका शोषण करने लगा। जब उसका युवती से मन भर गया तो उसने अभी कुछ दिन पहले सगाई तोड़ते हुए शादी करने से इनकार कर दिया।
युवती के होने वाले पति के द्वारा दिए गए इस धोखे के बाद वह अपने परिजन के साथ थाने पहुंची और उसकी शिकायत की। वही पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपी CISF के ASI के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना
इस मामले में TI पड़ाव विवेक अष्ठाना ने बताया कि CISF के ASI ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। एएसआई ने पहले युवती के परिजन से संपर्क कर रीति रिवाज से सगाई की। उसके बाद उसे होटल में मिलने बुलाने लगा। जहां उसके मना करने के बावजूद भी शादी करने का हवाला देते हुए दुष्कर्म किया और फिर आए दिन उसका शोषण करने लगा। अब वह शादी से मुकर गया है। मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे