
भिलाई / प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 31/12/2022 को भिलाई भट्टी थाना में टेलीफोन सूचना प्राप्त हुई की सेक्टर 4 में एक महिला द्वारा अपने घर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जा रहा है उक्त प्राप्त सूचना की तस्दीक कार्यवाही हेतु थाने में उपलब्ध बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर फांसी के फंदा से आत्महत्या करने वाली महिला को बचाकर वहां से सुरक्षित चिकित्सकीय उपचार हेतु शासकीय अस्पताल सुपेला मे ले जाया गया।
जहां डॉक्टर द्वारा उक्त महिला को चेक कर स्वास्थ्य सही होना बता कर उपचार किया जा रहा है इस प्रकार भिलाई भट्टी पुलिस द्वारा आत्महत्या करने वाली महिला का प्राणों की रक्षा किया गया है महिला के आत्महत्या करने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। दुर्ग पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है की यदि आप किसी भी प्रकार कि मानसिक परेशानी से गुजर रहे हैं तो चिकित्सक परामर्श एवं पुलिस प्रशासन की मदद लेकर घटनाओं से बचा जावे। उक्त कार्य में प्रधान आरक्षक पुरुषोत्तम साहू,आरक्षक भूमिन्दर वर्मा, आरक्षक शैलेश यादव, महिला आरक्षक मोनी रावते, की उल्लेखनीय भूमिका रही।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे