नव पहल अभियान के तहत् धमधा में बनाया जा रहा है पुस्तकालय
-जनसहयोग से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को मिलेगा लाभ
-सामाजिक सहभागिता बढ़ाने की अनूठी पहल
दुर्ग / धमधा में विद्यार्थियों के कैरियर विकास के लिए नव पहल अभियान के अंतर्गत एक अनोखी शुरूआत की गई है। इसके अंतर्गत पुस्तकालय की स्थापना का निर्णय लिया गया है और इस संबंध में कार्यवाही की जा रही है। इस पुस्तकालय में छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के संदर्भ की पुस्तकें हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही इससे संबंधित पत्रिकाएं, जनरल, स्वरोजगार समाचार आदि भी उपलब्ध होंगे।
किसी भी स्कूल या कॉलेज के विद्यार्थी व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र इसीे सदस्यता ले सकते हैं। यह पुस्तकालय जन सहयोग से संचालित होगा। इसे और बेहतर बनाने के आम जन अपनी इच्छा से लिए पुस्तकें दान कर सकते हैं, संचालक मंडल, सेवानिवृत शिक्षक सेवाएं दे सकते हैं। इस पुस्तकालय में नगद दान का प्रावधान नहीं हैं दानदाता केवल पुस्तकें या आवश्यक सामग्री दान कर सकते हैं।
हमर कला केन्द्र – धमधा में जनपहल से एक अनुकरणीय प्रस्ताव प्रक्रियाधीन है। इसके अंतर्गत धमधा में हमर कला केन्द्र की स्थापना की रही है। जिसमें हमारी छत्तीसगढ़ की समस्त कलाओं वादन, गायन, नृत्य, मूर्तिकला, काष्ठ कला, चित्रकारी एवं अन्य कलाओं का प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदाय किया जायेगा। प्रशिक्षण विकासखंड के योग्यताधारी शिक्षक, स्वयंसेवी कलाकार, इच्छुक विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को इन कलाओं का प्रशिक्षण देंगे।
प्रशिक्षण सत्र संध्याकाल एवं अवकाश दिवसों में संपादित किये जाएंगे। कोई भी व्यक्ति इस केन्द्र को वाद्ययंत्र, उपकरण, सामग्री दान कर सकते हैं। यदि कोई नागरिक प्रशिक्षण प्रदाय करने में सहयोग करना चाहते हैं, वे संपर्क कर सकते हैं। केन्द्र को दान की जाने वाली स्थायी सामग्री में दानदाता अपना नाम लिखकर देवें। श्रमदान, समयदान भी अतिमहत्वपूर्ण हैं, कोई नागरिक प्रशिक्षण सामग्री में सहयोग प्रदान करना चाहते हैं तो केन्द्र में संपर्क कर प्रदान कर सकते हैं।
मृतक के परिजन को मिली 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता
दुर्ग / ग्राम जामगॉव आर, तह. पाटन, जिला-दुर्ग, निवासी स्व. ओमिन यादव, ब्लॉक 42, आईएचएसडीपी कालोनी, भागीरथी सदन, वार्ड नं. 58 उरला जिला दुर्ग, निवासी स्व. आदर्श एस.जीवनकर, वार्ड नबंर 4 ग्राम जेवरा सिरसा जिला दुर्ग, निवासी स्व. राममनोहर साहू, ग्राम बोरीगारका थाना-उतई, जिला दुर्ग निवासी स्व. देवानंद जांगडे, जवाहर नगर भिलाई, जिला-दुर्ग, निवासी स्व. मुकेश गोस्वामी, ग्राम देवरी जिला दुर्ग, निवासी स्व. सूरमनी बाई, ग्राम उफरा पाटन जिला दुर्ग, निवासी स्व. श्रीमति मंजू ठाकुर, पुरैना भिलाई चरोदा जिला दुर्ग, निवासी स्व. उबैद एवं ग्राम पाहंदा, अमलेश्वर जिला दुर्ग, निवासी स्व. सूरज वर्मा की दुर्घटना से मृत्यु हुई थी।
जिसके लिए छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन के प्रावधानों के अनुरूप मृतक स्व. ओमिन यादव के पिता खेलू आ. मिट्ठू, स्व. आदर्श एस.जीवनकर के पिता सुनील जीवनकर, स्व. राममनोहर साहू की पत्नी खेम बाई साहू, स्व. देवानंद जांगडे की पत्नी मालती जांगडे, स्व. मुकेश गोस्वामी के पिता हरिशंकर भारती, स्व. सूरमनी बाई के पति रोहित साहू, स्व. श्रीमती मंजू ठाकुर के पति रोशन ठाकुर, स्व. उबैद के पिता मो. आ. सुम्मन खान एवं स्व. सूरज वर्मा की माता श्रीमती सुशीला को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि संयुक्त कलेक्टर दुर्ग द्वारा स्वीकृत की गई है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे