कैरियरछत्तीसगढ़दुर्गरोजगार

206 पदों के लिए होगा रोजगार कैंप का आयोजन 29 दिसंबर को….

दुर्ग / जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग (छ.ग.) में 29 दिसंबर 2022 को प्रातः 10ः30 प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शिफ्ट इंचार्ज प्रोडक्शन डब्लूआरएम रोलिंग मिल के लिए 2, फिटर क्वाइल हेंडलिंग डब्लूआरएम रोलिंग मिल के लिए 4, लेडल क्रेन ऑपरेटर एसएमएस डिपार्टमेंट के लिए 4, लेडल फॉरमेन एसएमएस डिपॉर्टमेंट के लिए 2, शिफ्ट इंचार्ज प्रोडक्शन एमएमएस के लिए 2, मेल्टर एसएमएस के लिए 4, शिफ्ट इंचार्ज ऑपरेशन पॉवर प्लांट के लिए 2, डीसीएस इंजीनियर बॉयलर,

टरबाइन एएफबीसी एवं डब्लूएचआरबी के लिए 4, इंजीनियर एवं सीनियर इंजीनियर इले. पावर प्लांट के लिए 2, इंजीनियर एवं सीनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल रोलिंग मिल के लिए 3, इंजीनियर एवं सीनियर इंजीनियर इले. एसएमएस डिपार्टमेंट के लिए 2, इलेक्ट्रिशियन एवं सीनियर इलेक्ट्रिशियन एसएमएस डिपार्टमेंट के लिए 5, सेफ्टी ऑफिसर के लिए 2, बीएससी टेक्नोलॉजी के लिए 4, फिटर एवं सीनियर फिटर पॉवर प्लांट के लिए 3, शिफ्ट इंचार्ज मैकेनिकल एसआईडी के लिए 2, केमिस्ट, सीनियर केमिस्ट, एसएमएस, एसआईडी एवं रोलिंग मिल के लिए 4 पद रिक्त है। रोपेन ट्रांसपोर्टेशन एण्ड सर्विसेज प्रा. लि. मुक्त नगर रायपुर के द्वारा बाइक राइडर के लिए 150 पद है।

रिलायंस निपॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड नेहरू नगर भिलाई के द्वारा एआरडीएम के लिए 5 पद पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक आवेदक अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड उक्त समस्त दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति एवं 2 नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग मालवीय नगर चौक में उपस्थित हो सकते है। रिक्तियों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिये जिला रोजगार कार्यालय के सूचना पटल अथवा सोशल मीडिया facebook.com/mccdurg देखा जा सकता है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button