हार्दिक पंड्या को कप्तान और उप-कप्तान दोनों की जिम्मेदारी, पर BCCI खामोश, आखिर क्या है वजह?

नई दिल्ली. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को आखिरकार बड़ा प्रमोशन मिला है. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ (IND vs SL) सीरीज के लिए दोहरी जिम्मेदारी मिली है. आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के कप्तान पंड्या को भारतीय टी20 टीम की कमान दी गई है, जबकि वनडे टीम का उप-कप्तान भी बनाया गया है. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज 3 जनवरी से शुरू हो रही है. सीरीज में 3 वनडे और 3 टी20 के मुकाबले खेले जाने हैं. यह साल 2023 की टीम इंडिया (Team India) की पहली सीरीज भी है. मंगलवार देर रात भारतीय टीम की घोषणा की गई. बीसीसीआई (BCCI) ने सिर्फ टीम घोषित की. उसकी ओर से यह जानकारी नहीं दी गई है कि आखिर पंड्या को सिर्फ मौजूदा टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया है या वे आगे भी यह जिम्मेदारी निभाते रहेंगे.
बीसीसीआई की ओर से जारी विज्ञप्ति में सिर्फ इतनी जानकारी दी गई है कि टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम चुनी गई है. मालूम हो कि मौजूदा सीरीज के लिए टीम का चयन चेतन शर्मा की अगुआई वाली पुरानी सेलेक्शन कमेटी ने ही किया है. अब तक नई सेलेक्शन कमेटी का गठन नहीं हुआ है. ऐसे में नई कमेटी के गठन होने के बाद भी इस पर कुछ निर्णय हो सकता है. पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को टी20 की कमान दिए जाने की मांग हो रही है. इसमें पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री के अलावा दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर तक शामिल हैं.
जनवरी के पहले सप्ताह में नई कमेटी
रिपोर्ट्स के अनुसार, नई सेलेक्शन कमेटी का ऐलान जनवरी 2023 के पहले हफ्ते में हो सकता है. क्रिकेट सलाहकार समिति 29 दिसंबर को इंटरव्यू लेने जा रही है. पूर्व चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने फिर से आवेदन किया है और एक बार फिर से उन्हें सेलेक्शन कमेटी में जगह मिल सकती है. नई सेलेक्शन कमेटी न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 फरवरी से शुरू होने वाली घरेलू सीरीज के लिए पहली बार टीम चुन सकती है. तभी पूरी तस्वीर साफ हो सकेगी. सीरीज में 3 वनडे के अलावा 3 टी20 के मुकाबले होने हैं. इसके बाद टीम इंडिया घर में ही ऑस्ट्रेलिया से 4 टेस्ट और 3 वनडे मैच की सीरीज खेलेगी.
पंड्या का रिकॉर्ड बेहद शानदार
हार्दिक पंड्या का टी20 इंटरनेशनल में जीत का रिकॉर्ड 100 फीसदी है. उन्होंने अब तक बतौर कप्तान 5 मैच में टीम की कप्तानी की है और सभी में टीम इंडिया को जीत मिली है. एक मैच में टीम ने टाई होने के बाद जीता है. वे वनडे में अब तक बतौर कप्तान नहीं उतरे हैं, लेकिन उप-कप्तानी का मतलब है कि आने वाले समय में उन्हें वनडे टीम की कमान भी दी जा सकती है.
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम
टी20 टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुडा, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी, मुकेश कुमार, हर्षल पटेल, उमरान मलिक.
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे