
भिलाई – दिनांक 14.07.2021 को अनामिका कपूर पति संजय कपूर निवासी पावर हाउस के द्वारा पावर हाउस से सुपेला जाते समय आटो क्रमांक CG 07 AZ 5908 में अपना दैनिक सामग्री एवं कपड़ों का थैला भूल गयीं थीं । जिसे उक्त आटो चालक शाहिद आत्मज अब्दुल रशीद निवासी कोहका के द्वारा यातायात जोन आकाशगंगा में जमा किया गया था ।
उसी समय महिला के द्वारा वहा डयूटी में उपस्थित सूबेदार अनीष सारथी से समान भुल जाने की महिला द्वारा सूचना दिया गया सूबेदार द्वारा उक्त सामग्री की तस्दीक कर सामान महिला के सुपुर्द किया गया। इस अवसर पर महिला द्वारा ऑटो चालक को एवं यातायात पुलिस दुर्ग को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।