
Sarkari Naukri 2023 : वन समेत कई विभागों में सरकारी नौकरी पाने का मौका है. अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (SSRB), कारगिल ने फॉरेस्टर, लाइब्रेरी असिस्टेंट, डिप्टी फॉरेस्टर, प्रिंटर, इलेक्ट्रिशियन सहित कई पदों पर भर्ती का विज्ञान जारी किया है. भर्ती विज्ञापन के अनुसार, इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2023 है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन LAHDC KSSRB के पोर्टल https://www.dssrbkargil.in/ पर जाकर करना होगा.
विज्ञापन में कहा गया है, लद्दाख आटोनॉमस हिल्स डेवलपमेंट काउंसिल-कारगिल सबॉर्डिनेट सर्विस रिक्रूटमेंट बोर्ड डिट्रिक्ट कैडर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करता है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 6 दिसंबर 2022 को शुरू हुई थी. इसके जरिए कुन 368 रिक्त पदों पर भर्ती होगी.
वैकेंसी डिटेल
वासिल बाकी नवीस- 06
वाइल्डलाइफ फॉरेस्टर- 1
जूनियर असिस्टेंट- 27
सुपरवाइजर-1
सोशल वर्कर ग्रेड II- 9
लाइब्रेरी असिस्टेंट-2
फॉरेस्टर- 4
रिसेप्शनिस्ट-1
जूनियर कल्चर असिस्टेंट-2
वेटरनरी फार्मासिस्ट-13
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों को 10वीं/12वीं पास/डिप्लोमा/बीएससी (संबंधित डिसिप्लिन में) किया होना चाहिए.
आवेदन शुल्क
अनारक्षित-250 रुपये
अन्य कैंडिडेट-200 रुपये
डोमिसाइल
उम्मीदवारों को केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल जिले का निवासी होना चाहिए.
Notification-Kargil-SSRB-Various-Vacancy
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे