छत्तीसगढ़दुर्ग

25 साल पुराने 70 छात्र एलुमनी मीट कार्यक्रम में देश विदेश से पहुचे

दुर्ग / बीआईटी दुर्ग में 1997 बैच का एलुमनी मीट का कार्यक्रम आयोजित किया गया, कुलाधिपति (राज्यपाल) अनुसुइया उइके इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं । यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ , जिसमें बीआईटी के 25 साल पुराने दोस्त एक बार फिर मिले । कार्यक्रम में देश विदेश के 70 पुराने छात्र शामिल हुए । शुक्रवार को यह सभी दुर्ग पहुंच गए थे । यहाँ पहुचकर वे एक निजी होटल में रुके हुए थे । पूरे दिन दोस्तों ने जमकर मस्ती की । पुरानी खट्टी-मीठी यादों पर मुस्कुराए । दोस्तों को देखकर सभी की आंखे नम हुई ।

यह दोस्त आज के दौर में देश-विदेश की नामी कंपनियों में बड़े पदों पर कार्यरत हैं। एलुमनी मीट के लिए स्वीट्जरलैंड और फिनलैंड जैसे देशों में बस चुके पूर्व छात्र कई साल बाद दुर्ग आए । इसमें बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडेय भी शामिल हैं । शैलेश दुर्ग बीआईटी के पूर्व छात्र रहे हैं। एलुमनी के तौर पर गूगल भारत के संजय अग्रवाल और स्वीट्जरलैंड बेस्ड कंपनी में सीएमडी अंकुर श्रीवास्तव भी पहुचे । इसी तरह वॉकलिस बैंक में कार्यरत एलुमनी पूजा वर्मा सहित तमाम पूर्व छात्र कार्यक्रम का हिस्सा बनें ।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button