
दुर्ग / बालोद – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के तहत विभागीय संचारण-संधारण संभाग बालोद के ग्राम भर्रीटोला में दिनांक 22 दिसंबर 2022 को नये वितरण केंद्र का शुभारंभ किया गया। वितरण केंद्र का शुभारंभ महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री छ.ग. शासन एवं विधायक डौण्डीलोहारा श्रीमती अनिला भेड़िया द्वारा किया गया। श्रीमती भेड़िया ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्युत कंपनी एवं अन्य ग्रामीणों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भर्रीटोला में नया वितरण केंद्र बन जाने से उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधाएं मिलेगी, उन्हें किसी भी विद्युत संबंधी समस्याओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, सभी विद्युतीय समस्याओं का निवारण अब भर्रीटोला में ही हो जाएगा।
कार्यक्रम में वितरण केंद्र के विषय में प्रकाश डालते हुए छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता एम.जामुलकर ने बताया कि ग्राम भर्रीटोला में नया वितरण केंद्र का षुभारंभ हो जाने से अब इसके अंतर्गत 38 ग्रामों के लगभग 7360 उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधाएं मिलेगी, उन्हें किसी भी समस्या के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। विद्युत संबंधी समस्याओं का निराकरण त्वरित गति से हो सकेगा।
कार्यक्रम में सरपंच ग्राम पंचायत भर्रीटोला श्रीमती अनिता पौशार्य, अध्यक्ष जनपद पंचायत डौण्डी श्रीमती बसंती दुग्गा मंत्री प्रतिनिधि डौण्डीलोहारा विधानसभा पीयूष सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं सीएसपीडीसीएल के अधीक्षण अभियंता सलील कुमार खरे, कार्यपालन अभियंता टी.एल.सहारे, सहायक अभियंता एच.के.यादव, आर.सी.साहू एवं एच.के.हिरवानी तथा कनिष्ठ अभियंता विशाल विक्रम सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे