दुर्ग / करंजा भिलाई में प्रशासन तुँहर द्वार अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 280 आवेदन आए इनमें 190 आवेदनों का मौके पर ही निराकारण कर दिया गया। आवेदनों में सबसे ज्यादा आवेदन पंचायत विभाग से संबंधित आये। शिविर में अपर कलेक्टर श्रीमती पद्मिनी भोई ने आवेदनों का निराकरण किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी यादव, जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पुष्पा यादव, श्रीमती योगिता चंद्राकर भी मौजूद रहे।
स्पीड ब्रेकर्स बनेंगे, नाली निर्माण के लिए कब्जे हटाए जाएंगे – शिविर में सड़क सुरक्षा से संबंधित आवेदन भी आए। इसके लिए अपर कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र की सड़कों पर स्पीड ब्रेकर बनाने तथा संकेत सूचक लगाने के निर्देश दिए। कहीं-कहीं पर नाली निर्माण में अवैध कब्जे की वजह से दिक्कत की बात सामने आई। इस पर अवैध कब्जे को हटाकर नाली निर्माण आरंभ करने के निर्देश दिए।
शिविर में जेवरा नहर नाली की सफाई का भी आवेदन आया। इस पर अपर कलेक्टर ने बताया कि इसका प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। शीघ्र ही इस पर काम आरंभ हो जाएगा। गांव वालों ने दो पुलों की मांग भी की । इस पर अपर कलेक्टर ने बताया कि सेतु संभाग द्वारा आगामी बजट में प्रस्ताव रखा जाएगा। ग्रामीणों ने सोलर हाई मास्ट लाइट की मांग भी रखी। अपर कलेक्टर ने कहा कि इस संबंध में क्रेडा मांग का परीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करेगी।
सभी स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त संख्या में रहेंगे स्टाफ- ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों से कुछ स्वास्थ्य कर्मियों का स्थानांतरण हो चुका है। इससे दिक्कत की स्थिति हो सकती है। अपर कलेक्टर ने कहा कि सभी केंद्रों में पर्याप्त संख्या में हॉस्पिटल स्टाफ की उपलब्धता रहेगी। इस संबंध में आश्वस्त रहें। करंजा भिलाई के आसपास के क्षेत्र के कुछ स्कूल भवनों में अतिरिक्त भवन तथा इनके जीर्णोद्धार की मांग भी सामने आई।
इस पर अपर कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं कि जहां भी स्कूलों में अतिरिक्त भवन की मांग होती है जीर्णोद्धार की आवश्यकता होती है वहां पर यह कार्य कराया जाएगा। अपर कलेक्टर ने नल जल योजना को तेजी से और गुणवत्ता पूर्वक पूरा करने के निर्देश पीएचई विभाग के अधिकारियों को दिए ताकि शुद्ध जल का लाभ सभी को मिल सके। बासीन में पोल्ट्री फार्म की ओर से आने वाली बदबू की शिकायत भी ग्रामीणों ने की। इस पर अपर कलेक्टर ने कहा कि पंचायत से इसको अनुमति मिली है और पंचायत इस संबंध में निर्णय लेगा। इस मौके पर हितग्राहियों को भी आजीविकामूलक सामग्री का वितरण किया गया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे