chhattisgarhछत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

धमधा-नाका में सियान जतन क्लीनिक का संचालन

दुर्ग / राज्य आयुष सोसायटी, राष्ट्रीय आयुष मिशन, संचालनालय आयुष छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय दुर्ग एवं स्पेशिलिटी क्लीनिक, भिलाई 03 में योगा वेलनेस सेंटर की स्थापना की गई। शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय दुर्ग में पदस्थ डॉ. कल्पना ठाकुर, योग चिकित्सक एवं स्पेशिलिटी क्लीनिक, भिलाई 03 में पदस्थ डॉ. आकांक्षा मिश्रा, योग चिकित्सक द्वारा प्रतिदिन प्रातः 06 बजे से 09 बजे तक योगाभ्यास कराया जाता है।

साथ ही प्रातः 10.30 बजे से मध्यान्ह 3.30 बजे तक योगा क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है। जिसमें रोग के अनुरूप योगाभ्यास एवं जानकारी दी जाती है। शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय धमधा-नाका दुर्ग में नियमित ओपीडी के साथ-साथ पंचकर्म चिकित्सा, योग चिकित्सा तथा प्रत्येक गुरूवार को वरिष्ठ नागरिकों के लिये विशेष ओपीडी सियान जतन क्लीनिक भी संचालन किया जाता है

जिसमें वरिष्ठ नागरिकों के आयुवर्ग की बीमारियों का उपचार, निःशुल्क औषधियां एवं आवश्यक योगाभ्यास की भी जानकारी दी जाती है। इस तारतम्य में सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों को भी आवश्यक औषधियां निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। आयुष विभाग की अपील है कि दुर्ग नागरिक अधिकतम संख्या में शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधा का अधिकतम लाभ लेवें।

मृतक के परिजन को मिली 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता

दुर्ग / ग्राम सिर्री, तह. गुंडरदेही, जिला बालोद, निवासी स्व. जयपाल यादव की दुर्घटना में मृत्यु हुई थी। जिसके लिए छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन के प्रावधानों के अनुरूप मृतक स्व. जयपाल यादव की पत्नी श्रीमती तारणी यादव को 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि संयुक्त कलेक्टर दुर्ग द्वारा स्वीकृत की गई है।

बंदी की मृत्यु की होगी दंडाधिकारी जांच, अनुविभागीय दंडाधिकारी छावनी/भिलाई करेंगे जांच

दुर्ग / केंद्रीय जेल दुर्ग में दंडित बंदी स्व. हितेन्द्र ताम्रकार का संदिग्ध मृत्यु की जुनवानी रोड, भिलाई स्थित शंकराचार्य कोविड सेंटर में हो गई थी जिसमें हत्या एवं लापरवाही की आशंका व्यक्त करते हुए मजिस्ट्रेट जांच एवं आर्थिक सहायता एवं नौकरी की मांग की गई हैं। कलेक्टर एवं जिला दंण्डाधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने बंदी की मृत्यु की दंडाधिकारी जांच हेतु अनुविभागीय दंडाधिकारी छावनी/भिलाई को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। जांच अधिकारी द्वारा निर्धारित बिंदु पर जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा।

जांच के लिए निर्धारित बिंदु है, क्या दंडित बंदी किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित था, क्या बंदी को समय पर पर्याप्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। बंदी की मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई, बंदी की मृत्यु के लिए जेल अधीक्षक/कर्मचारी तो जिम्मेदार नहीं है, दंडित बंदी की मृत्यु के लिए क्या इस घटना को टाला जा सकता था, साथ ही जांच अधिकारी उचित समझते हुए जांच करेंगे।

42 हजार से अधिक रोजगार देने देश भर के 70 नियोजक जुटेंगे जिले में, वृहद रोजगार मेला का आयोजन शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पावर हाउस भिलाई तथा लाईवलीहुड कालेज सेक्टर 6 ए मार्केट भिलाई में, bit.ly/Jobfair-application पर क्लिक कर अधिक जानकारी ले सकते हैं

दुर्ग / रोजगार सृजन का अब तक का सबसे बड़ा काम दुर्ग जिले में होने जा रहा है। 42 हजार 50 पदों को भरने के लिए मेगा रोजगार मेला का आयोजन 21 दिसंबर को होगा। सुबह साढ़े दस बजे से यह वृहद रोजगार मेला आयोजित होगा। यह आयोजन शासकीय आईटीआई पावर हाउस तथा लाइवलीहुड कालेज सेक्टर 6 ए मार्केट में होगा। मेले में देश के विभिन्न राज्यों के 70 से अधिक निजी नियोजक हिस्सा लेंगे।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए उपसंचालक जनशक्ति नियोजन राजकुमार कुर्रे ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप और कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार मेगा रोजगार मेला का आयोजन हो रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ के भीतर और राज्य के बाहर भी सबसे अच्छे रोजगार की संभावनाएं युवाओं के लिए तैयार होंगी।

श्री कुर्रे ने बताया कि वृहद रोजगार मेले के आयोजन का निर्णय राज्य स्तर पर लिया गया है। संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण अवनीश शरण के मार्गदर्शन में विभागीय अधिकारियों ने प्रदेश और प्रदेश के बाहर के नियोक्ताओं से संपर्क किया और इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की।

बैंकिंग से लेकर आईटी, हास्पिटैलिटी और सिक्योरिटी तक सभी क्षेत्रों में जाब- वृहद रोजगार मेले में हर सेक्टर के लिए जाब हैं। इसमें वस्त्र(एपेरल), बैंकिंग एंड फाइनेंशियल, आईटी और आईटी इनेबल्ड सर्विसेज, बीपीओ, मैन्यूफैक्चरिंग, आटोमोबाइल एवं विविध उद्योगों और सेवा क्षेत्र के व्यवसायों के लिए यह नियुक्तियां होंगी।

रिक्तियों की विस्तृत जानकारी के लिए क्लिक करें bit.ly/Jobfair-application रोजगार मेला में केवल वे आवेदक सम्मिलित हो सकते हैं जिन्होंने गूगल फार्म के माध्यम से पूर्व में आवेदन प्रेषित किया गया है। रिक्तियों की विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाइट अथवा गुगल लिंक bit.ly/Jobfair-application पर प्राप्त कर सकते हैं।

जिन आवेदकों ने गूगल फार्म भरा है वे 21 दिसंबर, बुधवार को सुबह साढ़े दस बजे उक्त स्थल पर अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ0ग0 निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड इत्यादि की स्वप्रमाणित छायाप्रति एवं 02 नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ पर उपस्थित हो सकते हैं।

भिलाई 03 में योगा वैलनेस सेंटर की स्थापना की गई

दुर्ग / शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय दुर्ग एवं स्पेशिलिटी क्लीनिक, भिलाई 03 में योगा वेलनेस सेंटर की स्थापना की गई। शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय दुर्ग में पदस्थ डॉ. कल्पना ठाकुर, योग चिकित्सक एवं स्पेशिलिटी क्लीनिक, भिलाई 03 में पदस्थ डॉ. आकांक्षा मिश्रा, योग चिकित्सक द्वारा प्रतिदिन प्रातः 06:00 बजे से 09:00 बजे तक योगाभ्यास कराया जाता है |

साथ ही प्रातः 10:30 बजे से मध्यान्ह 3:30 बजे तक योगा क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है। जिसमें रोग के अनुरूप योगाभ्यास एवं जानकारी दी जाती है । शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय धमधा नाका दुर्ग में नियमित ओ.पी.डी. के साथ साथ पंचकर्म चिकित्सा, योग चिकित्सा, तथा प्रत्येक गुरुवार को संचालनालय आयुष छ.ग. रायपुर के निर्देशानुसार वरिष्ठ नागरिकों के लिये विशेष ओ.पी.डी सियान जतन क्लीनिक भी संचालन किया जाता है जिसमें वरिष्ठ नागरिकों के आयुवर्ग की बीमारियों का उपचार, निःशुल्क औषधियां एवं आवश्यक योगाभ्यास की भी जानकारी दी जाती है।

इस तारतम्य में सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों को भी आवश्यक औषधियां निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है । आयुष विभाग दुर्ग नागरिको से अधिकतम संख्या में शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधा का अधिकतम लाभ लेने हेतु अपील करता है ।

सभाग स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन दिनांक 22 दिसंबर से 23 दिसंबर तक दुर्ग में

दुर्ग / सभाग स्तरीय युवा महोत्सव 2022-23 का आयोजन दिनांक 22 दिसंबर से 23 दिसंबर तक दुर्ग में किया जा रहा है। आयोजन सुराना महाविद्यालय मैदान में प्रातः 9ः00 बजे से आरंभ होगा। उद्घाटन कार्यक्रम दिनांक 22 दिसंबर गुरुवार सुराना महाविद्यालय दुर्ग मैदान में होगा।

आयोजन- सुराना महाविद्यालय मैदान दुर्ग (दिनांक 22 से 23 दिसंबर को आयु वर्ग 15 से 40 वर्ष एवं आयु वर्ग 40 से अधिक) में किया जाएगा। कुश्ती – कुश्ती स्थल हॉल महात्मा गांधी विद्यालय दुर्ग में किया जाएगा। पुरुष आवास व्यवस्था स्वामी विवेकानंद भवन, पद्मनाभपुर दुर्ग में किया जाएगा। महिला आवास व्यवस्था कामकाजी महिला छात्रावास जल परिसर (राज्यसभा सांसद निवास के पास दुर्ग) किया जाएगा।

अपने जिले के प्रतिभागियों को दिनांक 21 दिसंबर को शाम 5ः00 बजे तक आयु वर्ग के अनुसार जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं मौसम अनुसार वस्त्र लेकर जिले के नोडल अधिकारी द्वारा पहुंचाने हेतु निर्देशित किया जाएगा। संबंधित जिले के नोडल अधिकारी प्रतिभागियों की सूची की साफ्ट कॉपी दिनांक 20 दिसंबर तक मेल sportsyw-durg.cg@gov.in में अनिवार्यतः खेल अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराएंगे।

युवा महोत्सव आयोजन के संपर्क अधिकारी विलियम लकड़ा सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग दुर्ग मो.न. 9406051277 एवं पोखन लाल साहू मो.नं. 9301415506, प्रदीप कुमार भुवाल मो.नं. 9424113223, निखिल कुमार जामुलकर मो. नं. 9329218482 एवं जयंत वर्मा मो. 9926774902 होंगे।

सुराना महाविद्यालय दुर्ग, शा.कन्या.उ.मा.वि.दुर्ग में आयोजन दिनांक 22 दिसंबर 15 से 40 आयु वर्ग प्रातः 9.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक सुराना महाविद्यालय दुर्ग में लोकनृत्य, सुआ, करमा, सरहुल राउत नाचा, पथी, बस्तरिहा, पारम्परिक वेशभूषा, चित्रकला, निबंध. क्वीज वाद- विवाद, तात्कालीन भाषण, लोककला फुड फेस्टीवल एकांकी नाटक खो-खो, कबड्डी, गेडी, फुगडी, भौरा तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग में लोक गीत, ओडिसी, मणीपुरी, कत्थक, शास्त्रीय गायन हिन्दुस्तानी शैली, कर्नाटक शैली, भरतनाट्यम, कुचीपुणी, वादन कला-सितार, बांसुरी, तबला, वीणा, मृदंगम, हारमोनियम, गिटार का आयोजन किया जाएगा। माहात्मा गांधी उ.मा.वि. दुर्ग में कुश्ती का आयोजन दिनांक 22 दिसंबर 15 से 40 आयु वर्ग प्रातः 900 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

इसी प्रकार 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए दिनांक 23 दिसंबर को प्रातः 9.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक सुराना महाविद्यालय दुर्ग में लोकनृत्य, सुआ करमा, सरहुल, राउत नाचा पथी बस्तरिहा पारम्परिक वेशभूषा, वादन कला-सितार, बासुरी तबला, वीणा. मृदगम, हारमोनियम, गीटार, चित्रकला, निबंध, क्वीज, वाद-विवाद, तात्कालीक भाषण, लोककला फुड फेस्टीवल एकांकी नाटक खो-खो, कबड्डी, गेडी, फुगडी, भौरा तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग में लोक गीत, ओडिसी, मणीपुरी, कत्थक, शास्त्रीय गायन हिन्दुस्तानी शैली. कर्नाटक शैली, भरतनाट्यम, कुचीपुणी, वादन कला-सितार, बांसुरी, तबला, वीणा, मृदंगम, हारमोनियम, गिटार का आयोजन किया जाएगा। माहात्मा गांधी उ.मा.वि. दुर्ग में कुश्ती का आयोजन दिनांक 23 दिसंबर 40 आयु वर्ग प्रातः 900 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

जिला जनसंपर्क कार्यालय दुर्ग, शौर्य पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

दुर्ग / जिले के 18 वर्ष से कम उम्र के ऐसे वीर बालक व बालिकाएं जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना अद्भुत वीरता का कार्य किया हो उन्हें महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर शौर्य पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए आवेदन 03 जनवरी तक आमंत्रित की गई है। वीरता संबंधित घटना 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 के मध्य की होनी चाहिए।
आवेदनकर्ता को आवेदन पत्र के साथ वांछित अभिलेख एवं अनुशंसा निर्धारित प्रारूप में सलंग्न करना है।

इसके लिए आवेदक को जिलाधीश द्वारा अनुशंसा पत्र, एफ आई आर की प्रति अथवा पुलिस डायरी, समाचार पत्रों की कहानी जो इस बाबत प्रकाशित हुई है इत्यादि अपने आवेदन के साथ संलग्न करना है। पुरस्कार के लिए चयनित बालक या बालिका को मेडल, प्रशस्ति पत्र, 15000 रूपए की नगद राशि प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति दी जाएगी। आवेदन पत्र जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग (पांच बिल्डिंग परिसर) दुर्ग से प्राप्त कर सकते हैं।

स्टेनोग्राफर एवं सहायक ग्रेड-3 के रिक्त पदों के भर्ती हेतु प्रवेश पत्र वेबसाईट में उपलब्ध

दुर्ग / स्टेनोग्राफर (हिन्दी) एवं सहायक ग्रेड-3 के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से पूर्ति हेतु उक्त विज्ञापन के परिपेक्ष्य में स्टेनोग्राफर (हिन्दी) एवं सहायक ग्रेड-3 के सीधी भर्ती की दिनांक 15 जनवरी 2023 को दोनों पदों हेतु संयुक्त प्रारंभिक लिखित परीक्षा शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में आयोजित की गई है ।

अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी कर जिला न्यायालय, दुर्ग की वेबसाईट https://districts.ecourts.gov.in/durg पर अपलोड किया गया है । साथ ही उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश पृथक से वेबसाईट पर अपलोड किये गये है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button