chhattisgarhCrimeअपराधछत्तीसगढ़जुर्मदुर्ग

थाना मोहन नगर पुलिस की कार्यवाही, नाबालिक के साथ हुई बहस, मां बहन की गंदी गंदी गालियां देकर, चाकू, डंडा से मारपीट किये, आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

दुर्ग / डॉ. अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में संजय ध्रुव अति. पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं बैंकर वैभव रमणलाल (भा.पु.से.) नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग के मार्गदर्शन में लगातार बढ़ते गंभीर अपराधों पर नियंत्रण व अंकुश लगाने हेतु अभियान चलाकर त्वरित कार्यवाही की जा रहीं है। इसी क्रम में दिनांक 19.12.2022 को प्रार्थी लक्की यादव पिता रामचंद यादव उम्र 23 साल पता सतनाम भवन के पास कातुलबोर्ड दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 18.12.2022 के रात्रि सतनाम भवन वार्षिक मेला देखने गया था वहां इसकी बहन से छिटाकसी की बात को लेकर एक नाबालिक के साथ बहस हो गयी थी।

कुछ देर बाद आपसी समझाईश पर यह मामला शांत हो गया था किन्तु रात्रि करीबन 9.15 बजे कार्यक्रम देखने दौरान आदिल खान, एवं उसके नाबालिक साथी आये और प्रार्थी लक्की यादव रवि जांगडे को बोले कि आमा तालाब, तरफ चलो कहने पर तालाब के पास जाने पर आदिल खान, आकिव खान व अन्य साथी सभी मिलकर मां बहन की गंदी गंदी गालियां देकर जान से मारने की धमकी देते हुए हत्या करने की नियत से चाकू, डंडा से मारपीट किये मारपीट से रवि जांगडे, राजा निर्मलकर एवं हिमांशु सिमनकर को गंभीर चोटे लगी है।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 493/2022 धारा 294, 506बी, 307, 147, 148, 149 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में विवेचना के दौरान त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण के आरोपी आदिल खान, आकिब खान, चन्द्रभान उर्फ साहिल पुरोहित एवं 03 अपचारी बालको को दिनांक 20.12.2022 के विधिवत गिरफ्तार कर एवं सम्हाल कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक विपिन रंगारी, सहायक उप निरीक्षक किरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक अजय विश्वकर्मा, शाहीद खान आरक्षक – प्रशांत पाटनकर, कान्ति शर्मा, नवीन यादव एवं AICC टीम आरक्षक- जावेद खान, प्रदीप सिंह, जगजीत सिंह खुर्रम बक्स, , फारूख खान, केशव साहू, तिलेश्वर राठौर, धीरेन्द्र यादव, किशोर सोनी, नासीर वक्स भरतरी निषाद कमलेश यादव, थामसन पीटर, गीर सिंह, की विशेष भूमिका रही।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button