छत्तीसगढ़दुर्ग

सीएसपीडीसीएल के नवनिर्मित विद्युत वितरण केंद्र आनंदगांव का बेमेतरा विधायक श्री आशीष छाबड़ा ने किया शुभारंभ

20 ग्रामों के लगभग 8087 उपभोक्ता होंगे लाभान्वित

दुर्ग- छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के तहत विभागीय संचारण-संधारण संभाग साजा के ग्राम आनंदगांव में दिनांक 16 दिसंबर 2022 को नये वितरण केंद्र का शुभारंभ किया गया। वितरण केंद्र का शुभारंभ विधायक बेमेतरा एवं सदस्य मुख्यमंत्री अधोसरंचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण माननीय आशीष छाबड़ा जी ने फीता काटकर किया। श्री छाबड़ा ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्युत कंपनी एवं अन्य ग्रामीणों को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि आनंदगांव में नया वितरण केंद्र बन जाने से उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधाएं मिलेगी, उन्हें किसी भी विद्युत संबंधी समस्याओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, सभी विद्युतीय समस्याओं का निवारण अब आनंदगांव में ही हो जाएगा।

कार्यक्रम में वितरण केंद्र के विषय में प्रकाश डालते हुए छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता एम.जामुलकर ने बताया कि आनंदगांव में नया वितरण केंद्र का शुभारंभ हो जाने से अब इसके अंतर्गत 20 ग्रामों के लगभग 8087 उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधाएं मिलेगी, उन्हें किसी भी समस्या के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। विद्युत संबंधी समस्याओं का निराकरण त्वरित गति से हो सकेगा।

उन्होंने बताया कि आनंदगांव में वितरण केंद्र बन जाने से ग्राम कुसमी, सोरला, सुरहोली, खर्रा, कुम्ही, ढाबा, सिलघट, आनंदगांव, तेलगा, मुड़पार, लावातरा(अ), भरदा, नवागांव, खुड़मुड़ा, बारगांव, मटिया, कोसपातर, पिपरोलडीह, मुड़पारखुर्द एवं बेलौदीकला के उपभोक्ता लाभन्वित होंगे। कार्यक्रम में अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला श्रीमती हीरा देवलाल, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला नवाज मो. मुशी खान, सदस्य जनपद पंचायत बेरला महेन्द्र वर्मा, सरपंच ग्राम पंचायत आनंदगांव अर्शिना कोषले सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं सीएसपीडीसीएल के अधीक्षण अभियंता सलील कुमार खरे, कार्यपालन अभियंता ए.पी.सोनी, विभाग के सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button