
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) शनिवार, 17 दिसंबर को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी. पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की पीएम नरेंद्र मोदी पर बेहद शर्मनाक और अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन होगा. देश भर के सभी राज्यों की राजधानियों में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता पाकिस्तान और वहां के विदेश मंत्री के पुतले जलाएंगे.
बीजेपी ने कहा है कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री की टिप्पणी शर्मनाक,अत्यधिक अपमानजनक और कायरता से भरी है. यह बयान सिर्फ सत्ता में बने रहने और सरकार बचाने के लिए दिया गया है. उनका कथन दुनिया को गुमराह करने वाला और पाकिस्तान की गिरती अर्थव्यवस्था से दुनिया का ध्यान हटाने के उद्देश्य से आया है.
बीजेपी ने कहा है कि पाकिस्तान में अराजकता और पाकिस्तानी सेना में बढ़ते मतभेद, उसके बिगड़ते वैश्विक संबंधों के साथ एक तथ्य यह भी है कि आतंकवादियों के लिए पाकिस्तान प्रमुख अभयारण्य बन गया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री से और क्या उम्मीद की जा सकती है? उनकी सोच उनकी सरकार की हताशा और मानसिक दिवालियापन को दर्शाती है.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे