छत्तीसगढ़

दुर्ग पुलिस द्वारा नशे के कारोबारियों पर कसा शिकंजा, 02 आरोपी गिरफ्तार…

दुर्ग / जिले में नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने हेतु, पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के द्वारा नषे के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देष प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक अपराध दुर्ग नसर सिद्दकी (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल राखेचा (भा.पु.से.) के मार्गदर्षन एवं ए.सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा एवं थाना प्रभारी वैषाली नगर निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में एक विषेष टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा नषे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, इसी दौरान जरिये मुखबीर सूचना मिली की जवाहर नगर ओमषांति चौक सब्जी मंडी के पास दो व्यक्ति भारी मात्रा में अल्प्राजोलम टेबलेट एवं नाईट्राजेपाम टेबलेट नषीली दवाईयॉ अपने पास रखे है एवं उसे बेचने के लिए ग्राहक तलाष रहे है, कि सूचना पर टीम द्वारा वैषाली नगर कॉलेज के आसपास घेराबंदी कर आरोपी विनोद तिवारी पिता मार्कण्डेय तिवारी उम्र 36 साल साकिन आन्ध्रा स्कुल के पास केम्प 1 वृंदा नगर थाना वैशालीनगर जिला दुर्ग एवं योगेश राव डाहट पिता स्व वेंकट राव डाहट उम्र 34 साकिन क्वाटर नम्बर 2025 हाउसिंग बोर्ड 32 एकड़ थाना जामुल को पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से अल्प्राजोलम टेबलेट तकरीबन 633 नग एवं नाईट्राजेपाम टेबलेट 116 नग कुल 749 नग नषीली दवाईयां बरामद किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना वैषाली नगर में अप. क्र. 309/2022 धारा 8, 21 एनडीपीएस एक्ट के तहह अग्रिम कार्यवाही थाना वैषाली नगर से की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से प्र.आर. सत्येन्द्र मंढरिया, आर. अरविन्द्र मिश्रा, राकेष चौधरी, अमित दुबे, भावेष पटेल नितिन सिंह, राकेष अन्ना, डी प्रकाष एवं थाना वैषाली नगर से सउनि सुरेष पाण्डेय, आर. विष्वजीत सिंह की भूमिका सराहनीय रही।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button