सीएसपीडीसीएल के नवनिर्मित विद्युत वितरण केंद्र जेवरतला का गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने किया शुभारंभ…

दुर्ग / छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के तहत विभागीय संचारण-संधारण संभाग बालोद के जेवरतला में दिनांक 13 दिसंबर 2022 को नये वितरण केंद्र का शुभारंभ किया गया। वितरण केंद्र का शुभारंभ संसदीय सचिव छ.ग. शासन एवं विधायक गुण्डरदेही माननीय कुँवर सिंह निषाद ने फीता काटकर किया। श्री निषाद ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्युत कंपनी एवं अन्य ग्रामीणों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि जेवरतला में नया वितरण केंद्र बन जाने से उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधाएं मिलेगी, उन्हें किसी भी विद्युत संबंधी समस्याओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। कार्यक्रम में वितरण केंद्र के विषय में प्रकाश डालते हुए छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता एम.जामुलकर ने बताया कि जेवरतला में नया वितरण केंद्र का शुभारंभ हो जाने से अब इसके अंतर्गत 25 ग्रामों के लगभग 7567 उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधाएं मिलेगी, उन्हें किसी भी समस्या के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
विद्युत संबंधी समस्याओं का निराकरण त्वरित गति से हो सकेगा। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी बालोद एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर, अध्यक्ष जनपद पंचायत डौण्डीलोहारा जागृत सोनकर, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत डौण्डीलोहारा पोषन बनपेला, जनपद सदस्य जेवरतला राजेश साहू, सरपंच ग्राम पंचायत जेवरतला यशवंत कुमार रावटे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं सीएसपीडीसीएल के अधीक्षण अभियंता सलील कुमार खरे, कार्यपालन अभियंता टी.एल.सहारे तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे