chhattisgarhछत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

21 दिसम्बर को सहायक ग्रेड की कौशल परीक्षा

दुर्ग / सहायक ग्रेड 02 एवं 03 (संविदा) के पद पर नियुक्ति हेतु मेरिट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा में आमंत्रित किये जाने हेतु सूची वेबसाईट पर अपलोड की गयी है। कौशल परीक्षा दिनांक 21 दिसम्बर 2022 को आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आई.टी.आई.) भिलाई में प्रातः 9ः30 बजे से प्रारंभ होगा।

कौशल परीक्षा हेतु चयनित अभ्यर्थी स्थल पर प्रातः 9:00 बजे अपनी उपस्थिति अनिवार्यतः देवें। कौशल परीक्षा के समय सभी वांछित मूल दस्तावेज लाना सुनिश्चित करेंगे । कौशल परीक्षा के पूर्व आवेदकों की मूल अंकसूची एवं अन्य मूल दस्तावेजो से सत्यापन में किसी प्रकार की कमी पाये जाने की स्थिति में आवेदक को कौशल परीक्षा में शामिल नही किया जा सकेगा ।

प्रत्येक 15 दिन में जन समस्या निवारण शिविर का होगा आयोजन, 3 स्थानों पर अलग-अलग वि.खं. के ग्राम पंचायत में आयोजित होगा शिविर

दुर्ग / आम नागरिकों के आवेदनों एवं शिकायतों का स्थल पर ही निराकरण करने विभागीय गतिविधियों, कार्यों तथा योजनाओं की जानकारी देने एवं पात्र व्यक्तियों एवं समूहों को लाभांवित करने के लिए प्रशासन तुहर द्वार अभियान द्वारा जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किये जा रहे है। जिला स्तरीय शिविर नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत होगे।

जिला स्तरीय शिविर, प्रत्येक 15 दिवस मे तीन स्थानों पर अलग-अलग विकासखंड के ग्राम पंचायत में आयोजित किये जायेगें। प्रत्येक शिविर के नोडल अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) होगें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत उनकी सहायता करेगें एवं शिविर में सभी जिला प्रमुख अधिकारीगण क्षेत्रीय स्टाफ के साथ उपस्थित रहेगें एवं इसी प्रकार विकासखंड स्तर पर भी प्रत्येक 15 दिवस में एक शिविर आयोजित किये जायेगें।

शिविर का आयोजन प्रातः 10.00 बजे प्रारंभ होगा और अंतिम आवेदन पत्र एवं शिकायत पत्र के निराकरण तक रहेगा। शिविर की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने का दायित्व नोडल अधिकारी का होगा तथा विभागीय योजनाओं कार्यक्रमों का पोस्टर, बैनर एवं संबंधित विभाग अपने स्टाल की पहचान के लिए बैनर लगाया जायेगा। जिला एवं वि.खं. स्तरीय शिविर से पूर्व शिविर स्थल एवं समय का प्रचार-प्रसार तथा शिविर आयोजन संबंध आवश्यक तैयारियां अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा किया जायेगा।

शिविर में की जाने वाली कार्यवाही विभागीय विशेष कैम्प एवं कार्यशाला जैसे हेल्थ कैम्प, कौशल, उन्न्यन पंजीयन काउंसिलिंग, पशु शिविर, असंगठित श्रमिक, निर्माणी श्रमिकों के समाधान शिविर आदि लगा कर लाभांवित किया जाएगा। अन्य समय-समय पर निर्देशित कार्य जिसका निराकरण शिविर स्थल पर प्रत्येक विभाग द्वारा निष्पादित किया जाएगा।

शिविर से पूर्व की जाने वाली कार्यवाही प्रत्येक विभाग शिविर क्षेत्र से संबंधित कार्यालयों में लंबित आवेदनों एवं शिकायतों की सूची तैयार कर ऐसे आवेदन पत्र एवं मांग पत्र जिनका शासन एवं वरिष्ठ कार्यालयों को प्रस्ताव भेजा जाएगा। शिविर दिनांक को हितग्राही मूलक योजनाओं से अधिक से अधिक हितग्राहियों को सामग्री, अनुदान, सहयता आदि वितरण किया जाएगा।

शिविर की कार्यप्रणाली दो चरणों में की जाएगी। प्रथम चरण में प्रत्येक विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी तथा दूसरे चरण में शिविर में प्राप्त आवेदन एवं शिकायत के निराकरण अथवा कार्यवाही से आवेदक को अवगत कराया जाएगा। जिन आवेदन पत्रों का निराकरण जिला स्तर से नहीं हो सकेगा तथा प्रस्ताव शासन एवं विभागध्यक्ष को भेजा जाएगा।

ऐसे प्रस्ताव की जानकारी विभाग शिविर स्थल में देगे तथा सक्षम प्राधिकारी को प्रस्ताव तैयार कर कलेक्टर के माध्यम से शासन को भेजेंगे। शिविर में प्रभारी आवेदनों के संबंध में अपने स्तर पर अंतिम निराकरण तक सतत् समीक्षा करेंगे एवं नोडल अधिकारी को अवगत कराएंगे। नोडल अधिकारी द्वारा जिला स्तर पर शिविर प्रभारी से प्राप्त सभी जानकारी का विभागवार नस्तियों में संकलन किया जायेगा एवं शासन को भेजी जायेगा।

लंबित आवेदनों एवं शिकायतों की सप्ताहिक समीक्षा की जाएगी तथा प्राप्त आवेदनों एवं शिकायतों का कम्प्यूटराईजेशन एवं विश्लेषण किया जायेगा। शिविर में प्राप्त आवेदन, शिकायत एवं मांग के आधार पर प्रत्येक विभाग द्वारा समग्र समीक्षा की जाएगी कि आम जनता को विभाग की कार्यप्रगति की जानकारी हो एवं अधीनस्थ अमलों के विरुद्ध शिकायतें तथा समस्या और उनकी सुनियोजित कार्य पद्धति एवं कार्य योजना का निराकरण किया जा सके। जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में शासन के मंशानुरूप आमजन शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रकरणों में लाभ ले सकेंगे।

जिला जनसंपर्क कार्यालय दुर्ग, पंचायत उप निर्वाचन के लिए समय सारिणी जारी…

दुर्ग / जिला, जनपद पंचायत, सदस्यों, सरपंचों, पंचों के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए उप निर्वाचन किया जाना है। समय पर निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना, स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन व मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन दिनांक 16 दिसंबर को किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त दिनांक 23 दिसंबर को कर सकेंगे।

नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) करने की तिथि 24 दिसंबर को किया जाएगा। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन व निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 26 दिसंबर को किया जाएगा।

मतदान (यदि आवश्यक हो) व मतगणना मतदान केन्द्रों पर 09 जनवरी, यदि आवश्यक हो तो तहसील/खण्ड मुख्यालय पर 11 जनवरी को किया जाएगा। सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा (पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य के मामले में, जिला पंचायत सदस्य के मामले में) 12 जनवरी को किया जाएगा।

176 पदों के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 15 दिसंबर को

दुर्ग / जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग छत्तीसगढ़ में 15 दिसंबर प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट कैंप हेतु निम्न नियोजक द्वारा भारती प्लेसमेंट सर्विस रायपुर सिक्योरिटी गार्ड के लिए 50 पद, मार्केटिंग के लिए 12 पद, फील्ड ऑफिसर के लिए 5 पद, कंपनी सुपरवाइजर के लिए 2 पद रिक्त हैं।

विनायक जॉब कंसलटेंट रायपुर द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए 5 पद, बैंक ऑफिस एग्जीक्यूटिव के लिए 3 पद, सेल्स एग्जीक्यूटिव के लिए 10 पद, एचआर एग्जीक्यूटिव के लिए 5 पद, रिक्रूटर के लिए 5 पद, कंसलटेंट के लिए 5 पद, अकाउंटेंट के लिए 6 पद, चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए 3 पद, सिविल इंजीनियर के लिए 5 पद, मैकेनिकल इंजीनियर के लिए 5 पद, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए 5 पद, सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए 3 पद, आईटी इंजीनियर के लिए 4 पद, केमिस्ट के लिए 5 पद, सुपरवाइजर के लिए 3 पद, फिटर के लिए 3 पद रिक्त हैं। इंडियन न्यूज़ फॉर कास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड शांति नगर भिलाई द्वारा कैमरामैन के लिए 5 पद, वीडियो एडिटर के लिए 4 पद, एंकर के लिए 5 पद, रिपोर्टर के लिए 7 पद रिक्त हैं।

ऑटेक नेक्स्टवेल्थ आईटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, नेहरू नगर भिलाई द्वारा ऑपरेशन मैनेजर के लिए 2 पद, असिस्टेंट ऑपरेशन मैनेजर के लिए 2 पद, ऑटोमेशन लीड के लिए 1 पद, बिजनेस एनालिस्ट के लिए 2 पद, ट्रेनर के लिए 2 पद, एच आर के लिए 2 पद रिक्त हैं।

इच्छुक आवेदक 15 दिसंबर 2022 को समय प्रातः 10:30 बजे अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड उक्त समस्त दस्तावेजों की प्रमाणित छायाप्रति एवं नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग मालवीय नगर चौक में उपस्थित हो सकते हैं तीनों से संबंधित विशेष जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के सूचना पत्र अथवा सोशल मीडिया facebook.com/mccdurg पर देखा जा सकता है।

विशेष टीकाकरण सप्ताह का आयोजन माह जनवरी से मार्च 2023 तक किया जाएगा

दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी.मेश्राम के मार्गदर्शन में विशेष टीकाकरण सप्ताह (एसआईडब्लू) का आयोजन माह जनवरी से मार्च 2023 तक किया जावेगा। जिसमें 0 से 16 वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को छुटे हुए टीका लगाकर टीकाकृत किया जावेगा। सभी पात्र बच्चों को मीजल्स रूबेला का पहला डोज बच्चे के जन्म के 9 माह से 12 माह आयु के भीतर, दूसरा डोज 16 से 24 माह के भीतर दी जायेगी, यह द्वितीय डोज अधिकतम 5 वर्ष की आयु तक दी जा सकती है।

नियमित टीकाकरण के तहत पात्र हितग्राही बच्चों को उनके आयु के अनुरूप समयावधि में बीसीजी, हेपेटाईटिस बी, पोलियो, एफआईपीव्ही, रोटावायरस, पेंटावेलेंट, पीसीव्ही, डीपीटी बुस्टर (प्रथम व द्वितीय) तथा गर्भवती महिलाओं व किशोर-किशोरियों को टीडी का वैक्सीन लगाया जावेगा। डीपीटी बुस्टर की द्वितीय डोज अधिकतम सात वर्ष आयु तक को दी जा सकती हैं।

जिले में मितानिन व एएनएम द्वारा 0 से 16 वर्ष तक के बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं की जानकारी घर-घर जाकर हेड काउन्ट सर्वे द्वारा ली जा रही है, जिसके अनुरूप सुक्ष्म कार्ययोजना तैयार कर सत-प्रतिशत बच्चों तथा महिलाओं का टीकाकरण किया जायेगा। इसके लिए जिला एवं विकासखंड स्तर पर समस्त तैयारी की जा रही है। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण एवं पंचायत विभाग, महिला व बाल विकास विभाग एवं मितानिन कार्यक्रम के समन्वय से सफल क्रियान्वयन किया जावेगा।

प्रधानमंत्री पुरुस्कार के लिए लोक प्रशासन में प्रविष्टियां अमंत्रित

दुर्ग / लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरुस्कार योजना-2022 के सिविल सेवकों द्वारा किये गये अविस्मरणीय कार्यों के लिए श्रेणियों / क्षेत्र अंतर्गत प्रदान किया जाना है। जिसके अंतर्गत हर घर जल योजना के माध्यम से स्वच्छ जल को बढ़ावा देना। स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्रों के माध्यम से स्वस्थ भारत को बढ़ावा देना। समग्र शिक्षा के माध्यम से एक समान और समावेशी कक्षा के वातारण के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देना।आकांक्षी जिला कार्यक्रम के माध्यम से समग्र विकास संतृप्ति दृष्टिकोण पर विशेष ध्यान देने के साथ समग्र प्रगति।

नवाचार (पर्यावरण संरक्षण, जल सरक्षण, ऊर्जा शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल केन्द्रित पहल, टिकाऊ खेती, आजीविका को बढ़ावा देना, अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना, शासन में सुधार, व्यापार करने में आसानी, सार्वजनिक सेवाओं की फेसलेस डिलीवरी, डिज़ीटल भुगतान को बढ़ावा, सार्वजनिक शिकायतों का निपटान आदि)के लिए लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरुस्कार- 2022 के लिए प्रविष्टियां दिनांक 17 दिसंबर तक अमंत्रित है। विस्तृत जानकारी के लिए उपसंचालक, समाज कल्याण जिला से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button