Site icon जनता की कलम

नि:संतान दम्पत्तियों के लिये एस.आर अस्पताल दुर्ग द्वारा एक सराहनीय कदम…

नि:संतान दम्पत्तियों के लिये एस.आर अस्पताल दुर्ग द्वारा एक सराहनीय कदम...

दुर्ग / एस.आर अस्पताल एण्ड रिसर्च सेंटर एवं पहलाजानी टेस्ट ट्युब बेबी सेन्टर के संयुक्त तत्वाधान में एस.आर अस्पताल चिखली दुर्ग के परिसर में दिनांक 15 दिसंबर 2022 दिन गुरुवार को निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है। निः शुल्क परामर्श शिविर का समय प्रातः10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।

  • R.O. No. - 13538/41

पहलाजानी टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर की डॉ नमिता चंद्र वर्मा स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं IVF विशेषज्ञ के अनुसार कृत्रिम गर्भ धारण कराने की यह अत्याधुनिक और सफल तकनीक है। इस प्रक्रिया में महिलाओं को कृत्रिम तरीके से गर्भ धारण कराया जाता है। इसी संदर्भ में एस आर अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ स्वेता रानी प्रसाद ने बताया की माँ बनने का अहसास सभी महिलाओं के लिए बहुत ही खास होता है क्योंकि जब महिला माँ बनती है तो उस महिला के लिए एक नए जीवन के सामान होता है।

डॉ स्वेता रानी ने अंचल के नि:संतान दम्पत्तियों से विनम्र अपील की की दिनांक 15 दिसंबर दिन गुरुवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित निःशुल्क परामर्श शिविर का लाभ अवश्य लें l एवं जनहित में सुचना को ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करने के लिए निवेदन किया है। एस आर अस्पताल के हेल्प लाईन नम्बर 62626 13200, 62626 13300, 62626 13400 पर और अधिक जानकरी ली जा सकती है।

R.O. No. - 13538/41

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Exit mobile version