छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

निःशुल्क कृत्रिम हाथ लगाने हेतु 18 दिसंबर लगेगा शिविर, जैनत्व महिला मंडल, पद्मनाभपुर द्वारा किया जा रहा शिविर का आयोजन

दुर्ग / जिले में रत्न निधि चेरिटेबल ट्रस्ट, मुबंई रोटरी क्लब ऑफ पूना डाऊनटाऊन और जैनत्व महिला मंडल, पद्मनाभपुर, दुर्ग के संयुक्त सहयोग से 18 दिसंबर 2022 को जैन दादाबाड़ी मालवीय नगर दुर्ग में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा।

ऐसे लोग जिनके कोहनी के नीचे मूल हाथ का हिस्सा नहीं होने पर उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इन लोगों को शिविर में अमेरिका से बने कृत्रिम हाथ लगाया जाएगा। जिससे लोग अपनी दैनिक दिनचर्या का कार्य आसानी से कर सकेंगे। शिविर में 10 विशेषज्ञ डॅाक्टरों की टीम के द्वारा हाथ लगाने कार्य किया जाएगा।

कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। जिसमें उन्होंने कहा कि द्विव्यांगजनों के लिए ऐसे शिविरों को महत्वपूर्ण पहल बताया और उन्होंने जरूरतमंदों से अपील की कि इस शिविर का लाभ लें। जैनत्व महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमति अनिता पारख ने बताया कि दूर्भाग्यवश जिनके हाथ नहीें है या किसी कारण वश जिनके हाथ कट गए है, उन्हें निःशुल्क कृत्रिम हाथ लगाने का कार्य हमारी संस्था के द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया यह कृत्रिम हाथ अमेरिका से बनकर आएगें जिनकी मद्द से हितग्राही खाना बनाना, लिखना, गाड़ी चलाना, धान कटाई जैसे कार्य कर सक्षम बन सकेंगे। उन्होंने बताया कि कृत्रिम हाथ लगाने के लिए कोहनी के नीचे कम से कम 4 इंच हाथ का हिस्सा होना चाहिए जिससे कृत्रिम हाथ को आसानी से लगाया जा सकता है।

अभी तक 110 मरीजों का पंजीकरण हुआ है। हमारी संस्था का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर इस शिविर का लाभ दे सके। इस शिविर में छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान एवं अन्य राज्यों के लोग भी पंजीयन कर चुके हैं।

जो भी इस शिविर का लाभ उठाना चाहते हैं वे पंजीयन कराकर शामिल हो सकते हैं। कृत्रिम हाथ का उपयोग बच्चे तथा वयस्क आसानी से कर सकते हैं। शिविर हेतु विस्तृत जानकारी के लिए दूरभाष क्रमांक 99930-67333, 93290-28500 और 98261-32795 में संपर्क कर सकते है।

जिला नियमितिकरण प्राधिकारी बैठक, 142 प्रकरण नियमितीकरण के योग्य, 1 करोड़ 4 लाख रुपए की शास्ति निर्धारित

दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में 06 दिसंबर 2022 को जिला नियमितिकरण प्राधिकारी की बैठक हुई। जिसमें समिति के सदस्य सचिव एवं संयुक्त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश दुर्ग के द्वारा 142 प्रकरण प्रस्तुत किये गये। प्रस्तुत कुल 142 प्रकरणों को नियमितिकरण योग्य पाया गया जिसमे नगर पालिक निगम भिलाई के कुल 17 प्रकरण, नगर पालिक निगम दुर्ग के कुल 37 प्रकरण, नगर पालिक निगम मिलाई चरोदा के कुल 77 प्रकरण, नगर पंचायत अमलेश्वर के 10 प्रकरण एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) दुर्ग के 01 प्रकरण शामिल है।

कुल निर्णित 142 प्रकरणों में एक करोड़ चार लाख नब्बे हजार छः सौ चौबीस रूपये की शास्ति निर्धारित की गई है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक, जिला दुर्ग छ.ग. अपर कलेक्टर महोदया श्रीमती पदमिनी भोई साहू, आयुक्त नगर पालिक निगम, भिलाई, आयुक्त नगर पालिक निगम, दुर्ग, आयुक्त नगर पालिक निगम, मिलाई चरोदा, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) दुर्ग एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका अमलेश्वर जिला दुर्ग (छ.ग.) उपस्थित थे।

16 दिसंबर को उद्यमों के लिए राज्य स्तरीय कार्यशाला

दुर्ग / राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा समाविष्ट क्षेत्र के उद्यमों के वार्षिक सर्वेक्षण के लिए एक दिवसीय राज्य स्तरीय संवीक्षा कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला 16 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे से होटल सेंट्रल पार्क सुपेला भिलाई में प्रारंभ होगी। 9:30 से 10:30 तक दीप प्रज्वलन के साथ उद्घाटन सत्र होगा तथा 10:30 से तकनीकी सत्र शुरू किया जाएगा जिसमें कंप्यूटर स्क्रुटनी प्रोग्राम एवं पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के सत्र होंगे। 6 बजे फीडबैक सत्र के साथ कार्यशाला समाप्त होगी।

कुथरेल के स्थान पर नगपुरा में होगा शिविर, 14 दिसंबर को जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर नगपुरा में

दुर्ग / जिला प्रशासन द्वारा ‘प्रशासन तुंहर द्वार’ अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन जनपद पंचायत दुर्ग के ग्राम पंचायत कुथरेल में 14 दिसंबर 2022 को किया जाना था परन्तु ग्रामीणों की मांग एवं सुविधा के दृष्टिकोण से शिविर आयोजन के स्थान में परिवर्तन किया गया है। अतः शिविर ग्राम कुथरेल के स्थान पर ग्राम नगपुरा में आयोजित किया जाएगा। हितग्राही अपनी शिकायते लेकर 14 दिसंबर 2022 को प्रातः 10 बजे शिविर में उपस्थित होवें।

अधिक सड़क दुर्घटनाओं वाली चिन्हांकित सड़कों में रोज शाम छह बजे से आठ बजे तक होगी चेकिंग, चेक प्वाइंट में पांच बिन्दु देखे जाएंगे हेलमेट, सीट बेल्ट, ट्रिपल सवारी, नाबालिक और नशे में ड्राइविंग

दुर्ग / जिन सड़कों में अधिक संख्या में दुर्घटनाएं हो रही हैं उनका चिन्हांकन कर सबसे ज्यादा दुर्घटना वाली चिन्हांकित सड़कों पर चेक प्वाइंट लगाए जाएंगे। यहां पुलिस और रेवेन्यू के अधिकारी मौजूद रहेंगे और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। चेक प्वाइंट में सुरक्षा संबंधी पांच बिन्दु देखे जाएंगे।

वाहन चालक ने हेलमेट पहना है या नहीं, सीट बेल्ट लगाई है या नहीं, वाहन चालक नाबालिक तो नहीं है और वाहन चालक नशे में तो नहीं है। यह निर्देश सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा एवं एसपी डा. अभिषेक पल्लव ने अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि चेक प्वाइंट पर ट्रैफिक का उल्लंघन करने वाले सभी पर कार्रवाई हो।

साथ में उन्हें समझाइश भी दी जाए ताकि भविष्य में ट्रैफिक नियम तोड़ने से बचें और सड़क सुरक्षा के प्रति अधिक सजग हों। इसके साथ ही राजस्व एवं पुलिस के अधिकारी शाम ढलने पर सड़कों का निरीक्षण भी करेंगे और जिन जगहों पर खतरा है वहां पर आवश्यक सुरक्षा के इंतजाम करेंगे। कलेक्टर एवं एसपी ने सड़कों पर ट्रैफिक को स्मूथ करने और जाम रोकने में अच्छे कार्य के लिए ट्रैफिक पुलिस को प्रोत्साहित भी किया।

स्कूल, कालेजों, शासकीय भवनों और पीएसयू आदि में हेलमेट पहनने पर ही दिया जाएगा प्रवेश- कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी स्कूल प्रबंधकों, महाविद्यालय के प्रबंधन को तथा शासकीय विभागों एवं पीएसयू आदि में प्रवेश के लिए हेलमेट अनिवार्य रखा जाए। इसे लागू नहीं करने की दशा में संबंधित जिम्मेदार व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी।

नाबालिक बच्चों के हाथ में गाड़ी न आये, इसके लिए स्कूल के समय में पेट्रोलिंग की जाएगी और अभिभावकों को चेतावनी दी जाएगी तथा अन्य नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। यू टर्न आदि में रेडियम पेड़ों पर भी, मकानों में भी- अधिकारियों ने कहा कि सबसे ज्यादा दुर्घटना की आशंका यू टर्न, एस टर्न आदि में होती है।

इन चिन्हांकित जगहों पर रेडियम पेड़ों में भी और मकानों की ऊंचाई में भी लगाया जाएगा। इसके साथ ही ऐसी जगहों पर रंबल स्ट्रिप, कैट आई आदि लगाने की कार्रवाई भी की जाएगी। ग्रामीण सड़कों में जहां मुख्य सड़कों से छोटी सड़कें निकलती हैं वहां सभी जगहों में लाइटिंग सुनिश्चित की जाएगी।

फ्लाइओवर के आसपास सुरक्षा संबंधी रखें विशेष ध्यान- कलेक्टर एवं एसपी ने सभी अधिकारियों को फ्लाइ ओवर के आसपास विशेष सुरक्षा का ध्यान रखने कहा। यहां पर सर्विस रोड में जहां दिक्कत है वहां मरम्मत आदि कराने के निर्देश दिये। जिन सड़कों का निर्माण चल रहा है वहां संकेतक लगाने और ट्रैफिक स्टाप करने विशेष प्रावधान करने के निर्देश दिये।

साथ ही यह भी कहा गया है कि ऐसे सभी जगह जहां निर्माणाधीन सड़क में आगे कुछ दूर जाकर एंट्री की जा सकती है वहां बैरीकेड लगाए जाएं तथा संकेतक भी लगाए जाएं। निर्माणाधीन सड़कों में सड़क सुरक्षा की रोज मानिटरिंग की जाए। यह कड़े कदम इसलिए आवश्यक हैं क्योंकि इस महीने 31 मौत सड़क दुर्घटनाओं से हुई हैं।

यह पिछले साल की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक है। सड़क दुर्घटनाओं में इस साल 300 से अधिक लोगों की मौत हुई है।जनता को थोड़ी दिक्कत होगी पर इस महती अभियान से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने में बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है।

13 दिसंबर को संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 

दुर्ग / संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन 13 दिसंबर को बी.एस.पी. सेक्टर -2 व बी.एस.पी. सीनियर सेकेण्डरी सेक्टर -7 विद्यालय के खेल मैदान में किया जाएगा । इसी दिन बी.एस.पी. सेक्टर -2 भिलाई विद्यालय में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का उद्घाटन भी संपादित होगा। बी.एस.पी. सेक्टर -2 में 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग व बी.एस.पी सिनीयर सेकेण्डरी सेक्टर -7 में 0 से 18 और 40 वर्ष से ऊपर के प्रतियोगियों के लिए कार्यक्रम प्रातः 9ः00 बजे से प्रारंभ होना है।

कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभागी को अपने आयु वर्ग के अनुरूप जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड नोडल अधिकारी को प्रस्तुत करना है। खेल आयोजन से संबंधित जानकारी के लिए विलियम लकड़ा सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग दुर्ग मों नं 9406051277 एवं अशोक रिगरी व्यायाम शिक्षक शा.उ.मा.वि. मतवारी मो.नं. 9229570220 मोती लाल साहू व्यायाम शिक्षक शा.क.उ.मा.वि.उतई मों. नं. 8965851744 मोहित साहू व्यायाम शिक्षक स्वा.आ.उ.मा. स्कूल जामगांव आर पाटन मो.नं. 9827493171 संपर्क कर सकते है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button