दुर्ग / जिला दुर्ग के पुलिस अधीक्षक डा. अभिषेक पल्लव भा.पु.से. के द्वारा जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधो पर सतत निगरानी रखकर त्वरित निराकरण करने हेतु दिये गये दिशा निर्देशो का कड़ाई से पालन करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला दुर्ग संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल अशोक राखेचा भापुसे. के मार्गदर्शन मे कार्यवाही किया गया |
दिनांक 11.12.2022 को थाना भिलाई नगर में प्रार्थी आरक्षक विपीन कुमार सिंह निवासी सेक्टर 06 भिलाई द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की जरवाए भिलाई 3 में अनल देव अपने साथी के साथ मिलकर सेक्टर 06 नाला के पास शराब पी रहा था जिसे प्रार्थी द्वारा मना करने पर आरोपी ने प्रार्थी को तुम मना करने वाले कौन होते हो कहकर हत्या करने के नियत से मारपीट किए है |
जिसकी रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर में अपराध क्रमांक 672/2022 धारा 294,506,323 भादवि पंजीबद्ध किया जाकर प्रकरण में विवेचना के दौरान धारा 307 भादवि जोड़ी जाकर आरोपी अनल देव पांडे पिता कृष्ण कुमार पांडे उम्र 24 साल निवासी जरवाय भिलाई 03 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है |
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे