छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

पॉवर कंपनीज में तीन दिवसीय अंतरक्षेत्रीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता 2022 संपन्न…

दुर्ग / केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र द्वारा आयोजित पॉवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय लॉनटेनिस प्रतियोगिता में रायपुर रीजन की टीम को विजेता एवं कोरबा पष्चिम क्षेत्र की टीम को उपविजेता होने का गौरव प्राप्त हुआ। स्पर्धा का आयोजन दिनांक 08 से 10 दिसंबर 2022 तक लॉन टेनिस कॉम्प्लेक्स, सिविक सेंटर भिलाई में किया गया।

समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी को सुशोभित करते हुए श्री जामुलकर ने कहा कि विगत तीन दिनों में खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्षन कर दर्शकों का मन मोह लिया है। उन्होंने कहा कि फाइनल का रोमांचक मैच देखकर मन प्रफुल्लित हो गया। खेल मैदान पर विद्युतकर्मियों का बेहतर प्रदर्षन अत्यंत सराहनीय है।

मैं विजयी टीम के साथ-साथ उपविजेता एवं शेष टीमों को हार्दिक बधाई देता हूं। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अभियंता(सी एंड टीएम) सीएसपीटीसीएल के.के.भौरासे ने किया। स्पर्धा में पावर कंपनीज के सात क्षेत्रों की टीमों यथा मेजबान टीम दुर्ग क्षेत्र, कोरबा पूर्व, कोरबा पश्चिम, रायपुर केन्द्रीय, रायपुर क्षेत्र, राजनॉदगांव क्षेत्र एवं बिलासपुर क्षेत्र के 35 खिलाड़ियों के बीच कुल 52 मैच हुए।

लॉन टेनिस के टीम इवेन्ट में रायपुर क्षेत्र के आर.के.बंछोर, एस.के.शर्मा, एहतेशाम उलहक, पवन कुमार ओगले एवं ओमन कुमार दिल्लीवार ने शानदार खेल का परिचय देते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। उपविजेता टीम कोरबा पष्चिम क्षेत्र के आर.के.साव, सुनील कुमार सिंह, हर्शल विष्वकर्मा, विकल्प तिवारी, शांतनु द्विवेदी ने भी उम्दा खेल का प्रदर्शन किया।

ओपन डबल्स में रायपुर क्षेत्र के आर.के.बंछोर एवं दुर्ग क्षेत्र के रजनीश ओबेराय विजेता तथा कोरबा पष्चिम क्षेत्र के हर्शिल विश्वकर्मा एवं सुनील सिंह की जोड़ी उपविजेता रहे। ओपन सिंगल में दुर्ग क्षेत्र के .रजनीश ओबेराय विजेता एवं रायपुर क्षेत्र के आर.के.बंछोर उपविजेता रहे। सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को मुख्य अभियंता तथा मंचासीन अतिथियों ने पुरस्कृत किया।

समापन समारोह में उतई वितरण केंद्र में पदस्थ राज वासनिक को भी सम्मानित किया गया। श्री वासनिक ने न्यूजीलैण्ड के आकलैंड में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कॉमन वेल्थ प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त कर पॉवर कंपनी एवं पूरे प्रदेष का नाम रोशन किया है। क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के सचिव अतिरिक्त मुख्य अभियंता एच.के.मेश्राम ने कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन करते हुए आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तारीफ की एवं भिलाई स्पात सयंत्र को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

समापन समारोह में कार्यपालक निदेशक के.एस.मनोटिया, अतिरिक्त मुख्य अभियंता ए.के.गौराहा, अधीक्षण अभियंता एस.आर.बांधे, तरुण ठाकुर, सलील खरे, आर.के.बंछोर, सीएसपीटीसीएल भिलाई के अधीक्षण अभियंता पी.पी.सिंह मंचासीन थे। इसके साथ ही सीएसपीडीसीएल दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालन अभिंयता आर.के.चन्द्राकर, सतीश वर्मा, श्रीमती ममता कश्यप, डी.के.भारती, जे.जे.प्रसाद, बी.के.वर्मा, ए.के.बिजौरा, सी.एल.साहू, वरिश्ठ कल्याण अधिकारी डी.के.डुम्भरे, निज सहायक एन.ए.कुरैशी एवं एस.ताम्रकार, प्रकाशन अधिकारी श्रीमती माया चन्द्राकर सहित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित हुए।

खेल प्रतियोगिता को संपूर्ण कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले निर्णायक मंडल  राजेश पाटिल एवं कुमारी रचना शर्मा को श्री जामुलकर द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिश्ठ कल्याण अधिकारी डी.के.डूम्भरे द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले आठ खिलाड़ियों को राष्ट्रीय विद्युत मंडल प्रतियोगिता के लिए चुना गया है।

अंतर्विद्युत मण्डलीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता(राष्ट्रीय स्तर) हेतु चयनित खिलाड़ी –

अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल के तत्वाधान में आयोजित होने वाली अंतर्विद्युत मण्डलीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता हेतु प्रतियोेगिता में किये गये प्रदर्शन के आधार पर निम्नलिखित आठ खिलाड़ियों का चयन किया गया है-
दुर्ग क्षेत्र के रजनीश ओबेराय, रायपुर रीजन के आर.के.बंछोर, कोरबा वेस्ट के हर्षल विश्वकर्मा एवं विकल्प तिवारी, रायपुर रीजन के सतीश शर्मा एवं एहतेशाम उलहक, रायपुर सेंट्रल के अनुराग शर्मा एवं कोरबा वेस्ट के आर.के.साव का चयन किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button