
दुर्ग / छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के तहत विभागीय संचारण-संधारण संभाग दुर्ग के बोरी में दिनांक 05 दिसंबर 2022 को नये वितरण केंद्र का शुभारंभ किया गया। वितरण केंद्र का शुभारंभ कृषि, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री छत्तीसगढ़ शासन माननीय रविन्द्र चौबे ने फीता काटकर किया।
श्री चौबे ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्युत कंपनी एवं अन्य ग्रामीणों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बोरी में नया वितरण केंद्र बन जाने से उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधाएं मिलेगी, उन्हें किसी भी विद्युत संबंधी समस्याओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
कार्यक्रम में वितरण केंद्र के विषय में प्रकाश डालते हुए छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता एम.जामुलकर ने बताया कि बोरी में नया वितरण केंद्र का शुभारंभ हो जाने से अब इसके अंतर्गत 23 ग्रामों के लगभग 7500 उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधाएं मिलेगी, उन्हें किसी भी समस्या के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
विद्युत संबंधी समस्याओं का निराकरण त्वरित गति से हो सकेगा। कार्यक्रम में सभापति जिला पंचायत दुर्ग शमशीर कुरैशी, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस दुर्ग राजीव गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं सीएसपीडीसीएल के अधीक्षण अभियंता ए.के.गौराहा, कार्यपालन अभियंता ए.के.बिजौरा, सहायक अभियंता नवीन साहू तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे