haryanaदुर्घटनादेश

हाईवे पर एक्सीडेंट: कार और स्कूल वैन की टक्कर में 2 की मौत; 3 घायल: धुंध के कारण हुआ हादसा

हरियाणा के सिरसा-डबवाली नेशनल हाईवे पर कार और स्कूल वैन की टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान देशराज (65) और उसकी पत्नी दर्शना रानी के रूप में हुई है। वह डबवाली के रहने वाले थे। हादसे में उनके दो बेटे और दामाद भी घायल हो गए।

जिन्हें निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के निजी अस्पताल में भिजवा दिया है। पुलिस परिजनों के बयान दर्ज करके मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है।

धुंध के कारण यू-टर्न पर नहीं दिखाई दी वैन

जानकारी अनुसार, मंगलवार सुबह डबवाली से कार चालक अमित अपने पिता देशराज का चैकअप करवाने सिरसा लेकर आ रहा था। रास्ते में पंजुआना के एक निजी स्कूल की वैन ने सड़क पर कट आने पर यू-टर्न लिया, लेकिन अमित को धुंध के कारण स्कूल वैन दिखाई नहीं दी। जिससे कार व स्कूल वैन में टक्कर हो गई।

अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज

इस टक्कर में कार चालक अमित व उसका भाई पवन और जीजा लखविंद्र घायल हो गए। जबकि देशराज व दर्शना रानी की मौत हो गई। अमित, पवन व लखविंद्र को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। पुलिस ने पवन के बयान पर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। मामले की जांच बडागुढ़ा थाना पुलिस कर रही है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button