careerकैरियरजॉबरोजगार

KVS Recruitment 2022: केन्द्रीय विद्यालयों में 13000 से अधिक नौकरियों के लिए आवेदन शुरू, टीजीटी, पीजीटी, स्टेनो समेत इन पदों पर भर्तियां

KVS Recruitment 2022 for 13404 TGT PGT PRT Posts: देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग एवं नॉन टीचिंग समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है. जिसके तहत 13,000 से अधिक पद भरे जा रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी केंद्रीय विद्यालयों में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौक़ा है. भर्ती के लिए आवेदन भी आज यानी 5 दिसंबर से शुरू हो गए हैं. ऐसे में इससे संबंधित सभी जानकारी नीचे चेक कर जल्द से जल्द पदों के लिए आवेदन कर लें.

इन पदों पर होगी भर्ती

केंद्रीय विद्यालय संगठन, KVS की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 13,404 पद भर्ती के माध्यम से भरे जा रहे हैं. इनमें टीचिंग पदों की वैकेंसी कुछ इस प्रकार है-

  • पीआरटी – 6414
  • पीआरटी म्यूजिक – 303
  • पीजीटी – 1409
  • टीजीटी – 3176
  • प्रिंसिपल – 239
  • वाइस प्रिंसिपल – 203

वहीं नॉन टीचिंग पदों के लिए वैकेंसी डिटेल निम्नलिखित है-

  • जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट – 702
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 – 54
  • वरिष्ठ सेक्रेटेरियल सहायक – 322
  • हिंदी अनुवादक – 11
  • सहायक खंड अधिकारी – 156
  • सहायक इंजीनियर सिविल – 2
  • वित्तीय अधिकारी – 6
  • लाइब्रेरियन – 355
  • असिस्टेंट कमिश्नर – 52

कहां करें आवेदन
पदों पर आवोदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर विजिट करना होगा. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास व्यक्तिगत ईमेल आईडी एवं मोबाइल नम्बर होना चाहिए. आवेदन पत्र भरने के बाद फ़ोटो, सिग्नेचर एवं अंगूठे की स्कैन्ड की हुई प्रति अपलेड करनी होगी.

कब से कब तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया

पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 5 दिसंबर 2022 से 26 दिसंबर 2022 तक चलेगी. यानी की आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसंबर है

कौन कर सकता है आवेदन

अलग अलग पदों के लिए विभिन्न डिग्रियां शैक्षिक योग्यता के रूप में मांगी गई हैं. जिसकी पूरी जानकारी उम्मीदवार भर्ती के नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं. पीआरटी भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए उम्मीदवार इस लिंक
kvsangathan.nic.in/sites/default/files/hq/ANN_02_02-12_2022.PDF पर जाएं. वहीं अन्य टीचिंग एवं नॉन टीचिंग भर्ती का नोटिफिकेशन इस लिंक
kvsangathan.nic.in/sites/default/files/hq/ANN_03_02-12_2022_0.PDF से देखा जा सकता है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button